Mohali PCA Stadium Pitch Report, PBKS vs KKR: मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भिड़ेंगी पंजाब और कोलकाता की टीमें, जानें पिच रिपोर्ट का मिजाज

Mohali PCA Stadium Pitch Report, PBKS vs KKR: आईपीएल 2023 (IPL) में दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स…

Mohali PCA Stadium Pitch Report, PBKS vs KKR: मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भिड़ेंगी पंजाब और कोलकाता की टीमें, जानें पिच रिपोर्ट का मिजाज
Mohali PCA Stadium Pitch Report, PBKS vs KKR: मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भिड़ेंगी पंजाब और कोलकाता की टीमें, जानें पिच रिपोर्ट का मिजाज

Mohali PCA Stadium Pitch Report, PBKS vs KKR: आईपीएल 2023 (IPL) में दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। वहीं ये मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम (PCA Stadium Mohali) में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा, जबकि दोनों टीमों के बीच टॉस दोपहर 3 बजे होगा। फिलहाल इस मुकाबले के लिए मोहाली के ये पिच (Pitch Report) कैसा बर्ताव करती है यहां पढ़े पूरी डिटेल्स।  आईपीएल से जुड़ी खबरों के लिए hindi.insidesport.in पर क्लिक करें।

पंजाब किंग्स उन टीमों में शुमार हैं जो पहले सीजन से आईपीएल से जुड़ी हैं। लेकिन ट्रॉफी की तलाश अब भी टीम की खत्म नहीं हुई है। पिछले साल टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। इस बार टीम ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सैम कुर्रन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिस कारण उन पर भी सभी की नजरें होंगी। साथ ही पंजाब को झटका लगा है। दरअसल लियाम लिविंगस्टोन केकेआर के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

जबकि केकेआर को इस मुकाबले में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में केकेआर को ये मुकाबला खेलना पड़ेगा। साथ ही टीम में विस्फोटक विदेशी बल्लेबाज की कमी और डेथ ओवर बॉलिंग परेशानी बढ़ा सकती है। इसके अलावा बांग्लादेशी खिलाड़ियों के शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर सस्पेंश है। जिस कारण शाकिब अल हसन और लिंटन दास टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Panjab Kings vs Kolkata Knight Riders की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, शिकंदर रज़ा , शाहरुख खान, जितेश शर्मा, सैम कुर्रन, शिवम सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

केकेआर की संभावित प्लेइंग XI- नीतीश राणा, वेंकेटश अय्यर, मनदीप सिंह, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव।

Mohali PCA Stadium Pitch Report: पंजाब बनाम कोलकाता, दूसरे मैच के लिए पिच रिपोर्ट

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 1992 में हुआ था। जिसे पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के रूप में जाना जाने लगा। यहां की पिच उच्च गुणवत्ता वाले अभ्यास विकेटों और अच्छी दर्शक सुविधाओं के लिए जाना जाता है। वहीं मोहाली की इस पिच पर अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं। वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। इस पिच पर औसत स्कोर 168 का है जबकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही होगा।

PBKS vs KKR लाइव स्ट्रीमिंग

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हो। किसी भी सिम/नेटवर्क का मोबाइल यूजर्स जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच का आनंद उठा सकता है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: