GT vs MI मैच के दौरान गुजराती गानों से समा बांधेंगी किंजल दवे, की रिहर्सल

आईपीएल (IPL 2023) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI Qualifier 2) के…

आईपीएल 2023 मिनी क्लोजिंग सेरेमनी, आज GT vs MI मैच में परफॉर्म करेंगी किंजल दवे
आईपीएल 2023 मिनी क्लोजिंग सेरेमनी, आज GT vs MI मैच में परफॉर्म करेंगी किंजल दवे

आईपीएल (IPL 2023) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI Qualifier 2) के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट टीम बनेगी, जिसका सामना ख़िताब के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में होने वाले फाइनल से पहले भव्य क्लोजिंग सेरेमनी (IPL Closing Ceremony) का आयोजन होगा। आज क्वालीफायर 2 में भी एक परफॉरमेंस होगी। मैच के दौरान किंजल दवे (Kinjal Dave) अपने गानों से समा बांधेगी।

किंजल दवे गायिका हैं जो छोटी उम्र से गाने लगी थी। वह गुजराती म्यूजिक इंडस्ट्री में जाना माना नाम है। उनका जन्म 24 नवंबर 1999 को हुआ था। 23 साल की किंजल खुश हैं कि उन्हें इतने बड़े मंच पर गाने का मौका मिला है। आपको बता दें कि आईपीएल क्वालीफायर 2 में सिर्फ किंजल दावे की ही परफॉरमेंस होगी। वह गुजराती गानों से स्टेडियम का समा बांधेगी।

Kinjal Dave at Narendra Modi Stadium (Pic Credit Kinjal Insta)

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अंक तालिका में नंबर 1 स्थान हासिल किया था। क्वालीफायर 1 में उसे सीएसके ने हराया। चेन्नई फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को हराया और अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 2 जीतना है। 10 टीमों के साथ शुरू हुई इस जंग में अभी 3 टीमों की उम्मीद बची है, जिसमे से एक टीम आज बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम 28 मई को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर ही होगा। इस फाइनल मुकाबले से पहले यहाँ पर भव्य क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा।

GT vs MI IPL 2023: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस

मैच नंबर73
तारीख26/05/2023
समय7:30 pm IST
स्थाननरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद
Share This: