MS Dhoni ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी रिजर्व डे पर खेला था, IPL Final में बना बड़ा सयोंग
आज आईपीएल (IPL Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच होगा।…

आज आईपीएल (IPL Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच होगा। ये एमएस धोनी का आखिरी मैच (MS Dhoni Last Match) हुआ तो एक बड़ा सयोंग बन रहा है। एमएस धोनी ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच भी रिजर्व डे पर ही खेला था।
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू होना तो दूर टॉस भी नहीं हो पाया था। अब ये मुकाबला रिजर्व डे यानी आज होना है। एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल मैच भी हो सकता है।
MS Dhoni Last Match: एमएस धोनी का लास्ट अंतर्राष्ट्रीय मैच भी रिजर्व डे में खेला गया था
एमएस धोनी का आखिरी मैच 2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच था, जिसमें भारत न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई थी। एक रोमांचक मैच, जिसमें धोनी टीम को जीता सकते थे लेकिन एक करीबी रन आउट की वजह से धोनी की पारी का अंत हो गया था। ये मुकाबला बारिश से प्रभावित था, जिसका निर्णय रिजर्व डे वाले दिन हुआ था। धोनी का अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच रिजर्व डे वाले दिन खेला गया था। इस मैच के करीब एक साल बाद धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत को टी20 और ओडीआई वर्ल्डकप भी जिताया, वह सबसे सफल कप्तानों में शुमार है। उन्होंने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मुकाबले खेले। इनमे धोनी ने क्रमश 4876, 10773, 1617 रन बनाए।