PBKS vs KKR: इस फैन ने दिया शिखर धवन को अनोखा तोहफा, खून से ‘गब्बर’ की तस्वीर बनाकर की गिफ्ट- Video

PBKS vs KKR: मोहाली में आईपीएल सीजन 16 का (Indian Premier League) दूसरा मैच पंजाब किंग्स  और कोलकाता नाइट राइडर्स (Punjab Kings…

PBKS vs KKR: इस फैन ने दिया शिखर धवन को अनोखा तोहफा, खून से 'गब्बर' की तस्वीर बनाकर की गिफ्ट- Video
PBKS vs KKR: इस फैन ने दिया शिखर धवन को अनोखा तोहफा, खून से 'गब्बर' की तस्वीर बनाकर की गिफ्ट- Video

PBKS vs KKR: मोहाली में आईपीएल सीजन 16 का (Indian Premier League) दूसरा मैच पंजाब किंग्स  और कोलकाता नाइट राइडर्स (Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने सबसे बड़े फैन से मिले। जिसने ‘गब्बर’ को अनोखा तोहफा दिया।  क्रिकेट की सभी खबरों के लिए hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।

दरअसल, शंकर धवन नाम के शिखर धवन के इस फैन ने उन्हें खून से बनी तस्वीर शेयर की है। फैन शंकर पेशे से आर्टिस्ट हैं जो खुद को धवन का सबसे बड़ा फैन बताते हैं। शंकर ने धवन की तस्वीर खून से बनाई है। जिसे उन्होंने मैच से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान को गिफ्ट किया है। वहीं शंकर धवन के सबसे बड़े फैन है उन्होंने अपने शरीर में धवन की तस्वीर के रूप में टैटू बनाए हैं।

इस दौरान fun_and_crazy_gifts नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस पल का वीडियो शेयर किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijaysgifts (@fun_and_crazy_gifts)

फिलहाल, पंजाब किंग्स ने इस सीजन के लिए शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी है। धवन और पंजाब के फैंस को उम्मीद है की इस साल धवन की कप्तानी में टीम अपने खिताब के सूखे को खत्म करेगी।

वहीं अभी तक के मुकाबले की बात करें तो, पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पंजाब टॉस हारते हुए पहले बल्लेबाजी कर रहा है। खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स ने दो विकेट गंवा दिए हैं जबकि क्रीज पर कप्तान शिखर धवन और जितेश शर्मा क्रीज पर हैं। वहीं अभी स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 128 रन हो गए हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: