IPL 2023: सीएसके और आरसीबी को बड़ी राहत! आईपीएल 2023 में ना खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन

IPL 2023: एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)…

IPL 2023: सीएसके और आरसीबी को बड़ी राहत! आईपीएल 2023 में ना खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन
IPL 2023: सीएसके और आरसीबी को बड़ी राहत! आईपीएल 2023 में ना खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन

IPL 2023: एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को आईपीएल के 16वें सीजन से पहले बड़ी राहत मिली है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने मीडिया के आरोपों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल (IPL) के आगामी सत्र के पहले कुछ मैचों में हिस्सा नहीं लेने के कारण आईपीएल नीलामी 2024 के लिए बैन किए जाएंगे। Cricket News के लिए hindi.insidesport.in पर क्लिक करें।

वानिन्दु हसरंगा (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), महीथ थीक्षणा और मथीशा पथिराना (दोनों चेन्नई सुपर किंग्स) तीन श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं जो राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल 2023 के अपने संबंधित आईपीएल फ्रेंचाइजी के पहले मैचों में भाग नहीं लेंगे।

IPL 2023: सीएसके और आरसीबी को बड़ी राहत! आईपीएल 2023 में ना खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन
IPL 2023: सीएसके और आरसीबी को बड़ी राहत! आईपीएल 2023 में ना खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन

4 श्रीलंकाई खिलाड़ी

मौजूदा समय में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जो कि 8 अप्रैल तक खत्म होगी। श्रीलंकाई मीडिया के सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई कथित तौर पर स्थिति से नाखुश है। इस लिस्ट में श्रीलंका के चार खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों के लिए मौजूद नहीं रहेंगे जबकि पंजाब किंग्स भानुका राजपक्षे ही पूरी सीजन के लिए मौजूद रहेंगे।

श्रीलंका की डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को नाखुश नहीं करना चाहती है जिस कारण श्रीलंकाई बोर्ड ने आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को एनओसी सौंप दी है।

IPL 2023: सीएसके और आरसीबी को बड़ी राहत! आईपीएल 2023 में ना खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन
IPL 2023: सीएसके और आरसीबी को बड़ी राहत! आईपीएल 2023 में ना खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन

श्रीलंकाई बोर्ड ने इस मामले पर कहा, “हमने न्यूजीलैंड दौरे के बाद आईपीएल में जाने के लिए खिलाड़ियों को NOC जारी किया है और बीसीसीआई ने इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने शुरुआती कुछ मैचों के लिए खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने पर किसी तरह की नाराजगी नहीं जताई है।’

इसके अलावा कुछ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नार्जे और लुंगी एनगिडी जैसे कई खिलाड़ी आईपीएल 2023 के पहले पांच मैचों से में नहीं खेलेंगे। बता दें कि, 31 मार्च और 2 अप्रैल को, दक्षिण अफ्रीका दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नीदरलैंड की मेजबानी करेगा।

IPL 2023: सीएसके और आरसीबी को बड़ी राहत! आईपीएल 2023 में ना खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन
IPL 2023: सीएसके और आरसीबी को बड़ी राहत! आईपीएल 2023 में ना खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन

वहीं दिल्ली कैपिटल्स और बांग्लादेश के के बाएं हाथ के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी सीजन की शुरुआत में नदारद रहेंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: