GT vs CSK Qualifier 1: गुजरात टाइटंस के खिलाफ कभी नहीं जीत पाई चेन्नई सुपर किंग्स, देखें आंकड़े
आईपीएल में आज प्लेऑफ का पहला मैच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) क्वालीफ़ायर 1…

आईपीएल में आज प्लेऑफ का पहला मैच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) क्वालीफ़ायर 1 (IPL 2023 Qualifier 1) मुकाबला चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाएगी जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के एक और मौका मिलगा। सीएसके का रिकॉर्ड गुजरात के खिलाफ (GT vs CSK Head to Head) बिलकुल भी अच्छा नहीं है। आइए आपको बताते हैं।
आईपीएल क्वालीफ़ायर 1 मैच आज शाम (मंगलवार) को साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद गुजरात टाइटंस ने अंक तालिका में पहला और चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरा स्थान हासिल किया था। आज जो टीम हारती भी है तो उसे क्वालीफ़ायर 2 के लिए अहमदाबाद जाना होगा. क्वालीफ़ायर 2 मैच अहमदाबाद में ही होगा।
GT vs CSK Qualifier 1 : गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। सीएसके जहां पहले सीजन से खेल रही है (बीच में 2 सीजन को छोड़कर) तो वहीं गुजरात टाइटंस पिछले साल से ही आईपीएल खेल रही है। इन दोनों के बीच अभी तक हुए 3 मैचों में सभी मैच गुजरात टाइटंस ने ही जीते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक गुजरात के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सकी है। गुजरात ने जो 3 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीते हैं वो सभी लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं।
कप्तान के रूप में एक तरफ एमएस धोनी होंगे, जो सीएसके की कमान संभाले हुए हैं तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या, जिनकी कप्तानी में गुजरात ने पिछले साल खिताब जीता। ये एक गुरु चेला की लड़ाई भी कही जा सकती है। पांड्या धोनी को अपना गुरु मानते है।
मैच | पहला मैच | दूसरा मैच | तीसरा मैच |
तारीख | 17/04/2022 | 15/05/2022 | 31/03/2023 |
स्टेडियम | महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन | वानखेड़े स्टेडियम | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
नतीजा | गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से मैच जीता | गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से मैच जीता | गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से मैच जीता |