CSK vs GT फाइनल से पहले अमदाबाद की सड़कों पर एमएस धोनी का दिखा क्रेज

आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (CSK vs GT Final) के बीच आईपीएल (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं…

CSK vs GT फाइनल से पहले अमदाबाद की सड़कों पर एमएस धोनी का दिखा क्रेज
CSK vs GT फाइनल से पहले अमदाबाद की सड़कों पर एमएस धोनी का दिखा क्रेज

आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (CSK vs GT Final) के बीच आईपीएल (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मुकाबले से पहले स्टेडियम के बाहर सीएसके टीम और एमएस धोनी (MS Dhoni) का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान लोग धोनी-धोनी नाम की गूंज सुनाई दे रही थी।

फाइनल मैच से पहले हर कोई सीएसके कप्तान एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित हो रहा है। फैंस सीएसके की बस का पीछा करने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए सड़कों पर उतरे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटन्स को हराकर फाइनल में एंट्री की थी। जबकि दूसरे क्वालिफायर में हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था।

फिलहाल, दोनों टीमों ने इस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। फिर चाहे वो गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग सभी डिपार्मेंट में प्रदर्शन ए ग्रेड का ही रहा है। इस सीजन में एक तरफ जहां गुजरात प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही है वहीं चेन्नई दूसरे स्थान पर है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: