आईपीएल 2023 समापन समारोह में ग्रैंड लाइट शो का आयोजन, बीसीसीआई ने बनाई योजना
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने समापन की ओर बढ़ चुका है। वहीं आईपीएल (IPL) 2023 के समापन समारोह का आयोजन…

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने समापन की ओर बढ़ चुका है। वहीं आईपीएल (IPL) 2023 के समापन समारोह का आयोजन अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने खास योजना बनाई है। दरअसल, बीसीसीआई ने दर्शकों के लिए ग्रैंड लाइट शो का इंतजाम किया है।
बता दें कि, पिचले साल के सीजन के समापन पर भी कुछ इसी अंदाज में भव्य आयोजन किया गया। जिसमें महान संगीतकार एआर रहमान और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने समा बांधा था।

पिछले साल को देखते हुए आईपीएल 2023 का समापन समारोह भी शानदार होने वाला है। इसके साथ ही बोर्ड इस बार भी फैंस को लुभाने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे। आईपीएल फाइनल देखने के लिए बीसीसीआई के टॉप अधिकारी, जैसे सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी आदि आएंगे। एशिया कप की चर्चा के लिए भारत आए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट के प्रेजिडेंट भी आईपीएल फाइनल मैच देखने आएंगे।
गौरतलब है कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटन्स को हराकर आईपीएल 2023 फाइनल में अपना स्थान पहले ही सुरक्षित कर लिया है। जबकि दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। जिसके बाद गत वर्ष चैंपियन टीम इस बार भी चेन्नई को हराकर इतिहास रचना चाहेगी।