Cricket
IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के IPL छोड़ने पर ग्लेन मैकग्रा ने क्यों दिया साथ, जानें वजह -Check Out

IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के IPL छोड़ने पर ग्लेन मैकग्रा ने क्यों दिया साथ, जानें वजह -Check Out

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। इस लीग हर किसी को खेलने का मौका नहीं मिलता है। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने मिनी ऑक्शन (Mini Auction) की तारीक का ऐलान कर दिया है। आईपीएल (IPL) में खेलने के लिए सभी खिलाड़ी अपने नाम […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। इस लीग हर किसी को खेलने का मौका नहीं मिलता है। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने मिनी ऑक्शन (Mini Auction) की तारीक का ऐलान कर दिया है। आईपीएल (IPL) में खेलने के लिए सभी खिलाड़ी अपने नाम को रजिस्टर करवा रहे है। वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के अहम ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल 2023 से खेलने के लिए अपना नाम वापस ले लिया है। जिससे आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर (KKR) को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा कमिंस के इस फैसले से काफी खुश नज़र आ रहे है। हाल ही में कमिंस ने कहा था कि विश्वकप 2023 और एशेज सीरीज पर अभी ध्यान देना चाहता हूं। इसलिए आईपीएल 2023 नहीं खेल सकते है। ग्लेन मैकग्रा ने इस बात का समर्थन किया है।

मैकग्रा ने कमिंस का समर्थन करते हुए कहा है कि कमिंस ने कहा है को वो आईपीएल का अगला सीजन नहीं खेलेंगे। यह बहुत अच्छा फैसला है जहां आप ऑफ सीजन है और आप मजबूत हो जाए और अगले सीजन पर अपना ध्यान केंद्रित करे। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके लिए काफी नुकसान हो सकता है। तेज गेंदबाज के लिए थोड़ा ऑफ सीजन लेने की जरूरत पड़ती है। क्योंकि आप अपनी अधिक गेंदबाजी और दौड़ने के वजह से कमज़ोर पड़ सकते है।

उन्होंने आगे कहा कि आप बिग बैश को भी खेलना नहीं चाहते है। हालांकि आपको देखने की जरूरत है कि आपके लिया क्या जरूरी है। अगर आप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे है तो आपको अपने देश के लिए खेलना ही सब कुछ होना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं है। वो अभी भी अल्टीमेट है। मिचेल स्टार्क में भी आईपीएल में न खेलना का फैसला किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो देते हुए कहा था कि टेस्ट क्रिकेट खेलना प्राथमिकता है। इसी वजह से वो आईपीएल में नहीं खेल रहे है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick