वो बातें जो MS Dhoni को सबसे अलग बनाती है – VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान (CSK Captain) एमएस धोनी (MS Dhoni) की फैन फॉलोइंग क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय…

वो बातें जो MS Dhoni को सबसे अलग बनाती है - IPL 2023
वो बातें जो MS Dhoni को सबसे अलग बनाती है - IPL 2023

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान (CSK Captain) एमएस धोनी (MS Dhoni) की फैन फॉलोइंग क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ आईपीएल में कई सारे रिकार्ड्स बनाए और ट्रॉफी जीती। आईपीएल सीजन 16 में भी उनकी टीम फाइनल में पहुंच गई है, अब वह ख़िताब से सिर्फ एक कदम दूर है। आईपीएल (IPL 2023) में हमने देखा कि चाहे धोनी होम ग्राउंड पर खेल रहे हों या अवे ग्राउंड पर, पूरा स्टेडियम धोनी धोनी की शोर से गूंज रहा था।

आईपीएल क्वालीफ़ायर एक से पहले हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी को लेकर कहा कि आपको धोनी से नफरत करने के लिए डेविल (शैतान) बनना पड़ेगा। सुनील गावस्कर से लेकर कपिल देव तक एमएस धोनी के मुरीद है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ चेन्नई में बल्कि चाहे दिल्ली में हो, मुंबई में हो, कोलकाता में हो, हर स्टेडियम में येलो आर्मी का जलवा नजर आया।

IPL 2023 Final : दसवीं बार आईपीएल फाइनल खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 10वीं बार फाइनल में पहुंची है। उसने गुजरात टाइटंस को क्वॉलिफियर 1 में हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले 9 बार में से 4 बार सीएसके ने ट्रॉफी जीती जबकि 5 बार उसे रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा। अभी मुंबई इंडियंस के आईपीएल में सबसे ज्यादा ख़िताब है, उसने 5 बार ट्रॉफी जीती है जबकि सीएसके ने 4 बार ट्रॉफी जीती है। इस बार अगर सीएसके ट्रॉफी जीतती है तो वह इस मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी।

Share This: