Cricket
IPl 2023: आईपीएल में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी, एक को CSK ने कर दिया था रिलीज- Check OUT

IPl 2023: आईपीएल में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी, एक को CSK ने कर दिया था रिलीज- Check OUT

IPl 2023: आईपीएल में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी, एक को CSK ने कर दिया था रिलीज- Check OUT
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बाकि हैं। वहीं इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस दौरान पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Gujarat Titans Vs Chennai Super Kings) के बीच भिड़ंत होगी। वहीं […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बाकि हैं। वहीं इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस दौरान पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Gujarat Titans Vs Chennai Super Kings) के बीच भिड़ंत होगी। वहीं इस बार के आईपीएल (IPL) में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के अलावा स्थानीय खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिलेगा। तो आइए उन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों (IPL 2023 Uncapped Players) पर नजर डालते हैं जो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। Cricket News के लिए Hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।

मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स)

29 साल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम की तरफ से खेलते हैं और हाल ही में भारत ‘ए’ के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया था। 20 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ आईपीएल 2023 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने इस तेज गेंदबाज को 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल 2023 में दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

विवरांत शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद)

जम्मू और कश्मीर के लिए साल 2021 में अपनी घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करते हुए, विवरांत ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। उन्होंने 2021-22 के घरेलू सत्र में 56.42 की औसत से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 395 रन जड़े। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 की नीलामी में विवरांत को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। यह देखना रोमांचक होगा कि आईपीएल 2023 में उन्हें कितने मौके मिलते हैं।

मयंक डागर (सनराइजर्स हैदराबाद)

पूर्व भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 की नीलामी में 1.8 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। डागर आईपीएल के लिए नए नहीं हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ एक सीजन बिताया, लेकिन इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने को मौका नहीं मिला। लेकिन इस बार उन्हें मौका मिला तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

राजन कुमार (आरसीबी)

हरिद्वार के रहने वाले राजन कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ राजन कुमार ने 3/24 का प्रदर्शन किया था, जिससे आरसीबी प्रबंधन को उनकी ओर आकर्षित हुआ और उन पर 70 लाख रुपये खर्च किए।

नारायण जगदीसन (केकेआर)

तमिलनाडु के रहने वाले 26 साल के बल्लेबाज ने 2022 के घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का दिल जीता। बता दें कि 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 147 गेंदों में 277 रन बनाकर अली ब्राउन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यह लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। अगर ऐसे में आईपीएल में इस बल्लेबाज का बल्ला चला तो यह गेंदबाजों के लिए दिक्कतें पैदा कर सकता है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick