Cricket
IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Steve Smith ने आईपीएस शुरु होने पहले ही कर दी भविष्यवाणी, बोले- ये चार टीमें बनाएंगी प्लेऑफ में जगह

IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Steve Smith ने आईपीएस शुरु होने पहले ही कर दी भविष्यवाणी, बोले- ये चार टीमें बनाएंगी प्लेऑफ में जगह

IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Steve Smith ने आईपीएस शुरु होने पहले ही कर दी भविष्यवाणी, बोले- ये चार टीमें बनाएंगी प्लेऑफ में जगह
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Australia Cricket Team) स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस बार एक अलग अंदाज में ही नजर आने वाले हैं। स्मिथ इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में किसी भी टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन वो आईपीएल में कमेंट्री (Commentators in IPL […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Australia Cricket Team) स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस बार एक अलग अंदाज में ही नजर आने वाले हैं। स्मिथ इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में किसी भी टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन वो आईपीएल में कमेंट्री (Commentators in IPL 2023) करते हुए नजर आने वाले हैं। आईपीएल 2023 में जीटी और सीएसके (GT vs CSK) के बीच 31 मार्च को लीग का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले स्मिथ ने आईपीएल 2023 को लेकर भाविष्यवाणी कर दी है और उन्होंने बताया है कि कौनसी चार टीमें इस बार प्लेऑफ में प्रवेश कर पाएंगी। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि स्टीव स्मीथ आईपीएल में कमेंट्री करन से पहले राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बौंगलोर की ओर से आईपीएल खेल चुकें हैं। वहीं इस बार वो मैदान के बाहर खेलते हुए नजर आएंगे। इसी बीच उन्होंने आईपीएल 2023 के शुरु होने से पहले ही भाविष्यवाणी कर डाली है। स्मिथ ने अभी से बता दिया है कि प्लेऑफ में कौनसी चार टीमें अपनी जगह बनीएंगी। इस लिस्ट में उन्होंने आरसीबी और मुंबई इंडियंस को जगह नहीं दी हैं। उनके हिसाब से ये दोनों टीमें इस बार प्लेऑफ में अफनी जगह नहीं बना पाएंगी।

इन चार टीमें प्लेऑफ में बनाएंगी अपनी जगह

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ने भाविष्यवाणी करते हुए कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराईजर्स हैदराबाद ये चार टीमें इस बार आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाएंगी। बता दें कि जीटी और एलएसजी पिछले आईपीएस सीजन में भी प्लेऑफ में पहुंची थी और जीटी ने अपने डेब्यब सीजन खिताब को भी अपने नाम किया था। वहीं सीएसके पिछले साल अंक तालिका मं 9वें स्थान पर थी और एसआरएच 8वें स्थान पर थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick