Cricket
अंधेरे में IPL 2023 का स्टार…बिजली न आने की वजह से Rinku Singh को घर की छत पर गुजारनी पड़ी रात

अंधेरे में IPL 2023 का स्टार…बिजली न आने की वजह से Rinku Singh को घर की छत पर गुजारनी पड़ी रात

अंधेरे में IPL 2023 का स्टार…बिजली न आने की वजह से Rinku Singh को घर की छत पर गुजारनी पड़ी रात Photo by: Samuel Rajkumar / SPORTZPICS for IPL
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में प्लेऑफ में जगह नहीं बनाने वाली टीमें अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होंगी। लेकिन इन टीमों के कुछ ऐसे भी खिलाडी हैं जिन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी की चौंका दिया है और केकेआर (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक ऐसा ही नाम है। आईपीएल का […]

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में प्लेऑफ में जगह नहीं बनाने वाली टीमें अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होंगी। लेकिन इन टीमों के कुछ ऐसे भी खिलाडी हैं जिन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी की चौंका दिया है और केकेआर (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक ऐसा ही नाम है। आईपीएल का यह तूफानी बल्लेबाज अपनी टीम के बाहर होने के बाद अब अपने घर अलीगढ़ वापस लौट गए हैं।

रिंकू सिंह के घर वापस लौटते ही उन्हें फैंस ने घेर लिया। उन्होंने वहां अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल के बच्चों को क्रिकेट के गुर भी सिखाए। इस दौरान वह खुद के खर्चे पर बन रहे हॉस्टल का निरीक्षण करने भी गए। आपको बता दें कि रिंकू सिंह अलीगढ़ में कमजोर और गरीब बच्चों के लिए एक स्पोर्ट्स हॉस्टल तैयार करा रहे हैं। एक स्थानीय अखबार कि रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरे के बाद रिंकू सिंह अपने घर पहुंचे। हालांकि, बिजली ना होने के कारण रिंकू सिंह को अपने घर की छत पर रात बितानी पड़ी।

https://twitter.com/ImJames_/status/1661691300289323010?s=20

रिंकू सिंह ने घर पहुंचते ही अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और आईपीएल में मिली प्लेयर ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी अपने परिजनो को दिखाई। रिंकू सिंह अपने साथ नितीश राणा का वो बल्ला भी लेकर अपने घर पहुंचे, जिस से उन्होंने पांच छक्के लगाए थे।

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 59। 25 की औसत और 149। ५३ की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं। इस सीजन रिंकू ने 4 अर्धशतक जमाए हैं और उनके नाम 29 छक्के दर्ज हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick