Cricket
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम, देखें आंकड़े

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम, देखें आंकड़े

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम, देखें आंकड़े
इंडियंन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वें सीजन अब खत्म होने को है, लेकिन प्लेऑफ की रेस शुरु हो गई है। वहीं आज यानी 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला क्वालीफायर राउंड खेला जाना है। हालांकि सीएसके (Chennai Super Kings) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल में […]

इंडियंन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वें सीजन अब खत्म होने को है, लेकिन प्लेऑफ की रेस शुरु हो गई है। वहीं आज यानी 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला क्वालीफायर राउंड खेला जाना है। हालांकि सीएसके (Chennai Super Kings) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली टीम है। वहीं टीम चार बार चैंपियन भी बन चुकी है। वहीं इस लेख में आपको बताएंगे कि एमएस धोनी एंड कंपनी आईपीएल इतिहास में किस-किस सीजन फाइनल खेली है। चलिए जानते है।

आपको बात दें कि आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी इकलौकी टीम है, जिसने सबसे ज्यादा 9 बार फाइमल मुकाबला खेला है औरक उस दौरान टीम चार बार खिताब जीतने में सक्षम रही है। वहीं आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में सीएसके गुजरात को मात दे देती है, तो टीम 10 बार फाइनल खेलने वाली टीम बन जाएगी। इसके अलावा सीएसके के इस रिकॉर्ड के आस-पास कोई भी टीम नहीं है।

सीएसके ने 9 बार खेला फाइनल मुकाबला

गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 9 बार फाइनल मुकाबला खेला है। इस दौरान उन्होंने चार बार जीत और पांच बार हार का सामना किया है। वहीं 16वें सीजन में अगर सीएसके क्वालीफायर में गुजरात को हराकर फाइनल को पहुंच जाए, तो वो 10 बार फाइनल खेलने वाली टीम बन जाएगी। वहीं सीएसके ने पहली बार साल 2008 में फाइनल मुकाबला खेला था। उसके बाद साल 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019, 2021 इन सीजन सीएसके ने आईपीएल का फाइमल मुकाबला खेला है।

इस सीजन मिली जीत और हार

चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 बार फाइमल मुकाबला खेला है और इस दौरान टीम ने 4 बार चैंपियन बनी है। वहीं टीम को 5 बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 में आईपीएल खिताब को अपने नाम किया है। वहीं साल 2008, 2012, 2013, 2015, 2019 में हार का सामना किया है। हालांकि आईपीएल 2023 में एक बार फिर सीएसके फाइनल मुकाबला खेल सकती है और खिताब को अपने नाम कर सकती है। हालांकि पहले क्वालीफायर में धोनी जीत कर डायरेक्ट फाइल में पहुंचने की कोशिश करने वाले है, जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।

YearOpponentResult
2008Rajasthan Royalslost
2010Mumbai Indianswon
2011Royal Challengers Bangalorewon
2012Kolkata Knight Riderslost
2013Mumbai Indianslost
2015Mumbai Indianslost
2018Sunrisers Hyderabadwon
2019Mumbai Indianslost
2021Kolkata Knight Riderswon
CSK Have Played 9 Times Finals Match

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick