Cricket
IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के ये पांच खिलाड़ी पार करा सकते हैं नय्या, अद्भुत हैं रिकॉर्ड

IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के ये पांच खिलाड़ी पार करा सकते हैं नय्या, अद्भुत हैं रिकॉर्ड

IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के ये पांच खिलाड़ी पार करा सकते हैं नय्या, अद्भुत हैं रिकॉर्ड
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का पिछला सीजन बेहद खराब गुजरा था। लेकिन आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सीएसके (CSK) टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। एमएस धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी इस आईपीएल के 16वें सीजन के खिताब […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का पिछला सीजन बेहद खराब गुजरा था। लेकिन आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सीएसके (CSK) टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। एमएस धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी इस आईपीएल के 16वें सीजन के खिताब को अपने नाम करना चाहेगी। टीम ने मिनी ऑक्शन में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को भारी ऱाशि देकर अपने दस्ते में जोड़ा है। चलिए जानते है कि वो कौनसे खिलाड़ी हैं जो इस बार सीएसके की नय्या को पार करा सकते हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

एमएस धोनी

भारतीय पूर्व कप्तान और फ्रेंचाइजी के कप्तान एमएस धोनी इस मामले में नंबर वन हैं। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में सबसे अहम भुमिका निभा सकते हैं और धोनी ने ही टीम को चार बार चैंपियन बनाया हैं। धोनी ने टीम के लिए अब तक 234 मैचों की 206 पारियों में 39.2 की औसत के साथ और 135 से अधिक इकॉनमी से 4978 रन बनाए हैं। हालांकि धोनी के लिए यी आखिरी सीजन भी हो सकता है।

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक भारी रकम में खरीदा है। हालांकि धोनी के बाद सीएसके टीम की कप्तानी भी इनके हाथों सौंपी जा सकती है। स्टोक्स अपने बल्ले के साथ साथ अपनी गेंदबाजी से भी मुकाबले का रुख बदल सकते हैं। स्टोक्स ने अब तक आईपीएल करियर में 43 मैचों की 42 पारियों में 920 रन बनाए हैं और 28 विकेट भी झटके हैं। इसके अलावा उनके नाम आईपीएल में दो शतक हैं।

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी काफी समय से चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से जुड़े हुए हैं। जडेजा भी अपने गेंदबाजी के साथ अपनी बल्लेबाजी से मैच जिताऊ पारी खेल सकते है और इस साल सीएसके की दमदार वापसी के लिए अहम भुमिका निभा सकते हैं। जडेजा ने आईपीएल मं अब तक 210 मैचों में 2502 रन बनाए है और 132 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

मोईन अली

इंग्लैंड टीम के स्पिन ऑलारउंडर मोईन अली ताबड़तोडड बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने सीएसके के लिए काफी मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और वो भी टीम की वापसी के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। मोईन ने आईपीएल में अब तक 44 मैचों में 144 की शानदार इकॉनमी से 910 रन बनाए हैं और उन्होंने 24 विकेट भी झटके है।

ऋतुराज गायकवाड़

भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते है। साल 2021 में टीम को चैंपियन बनाने में ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी भुमिका निभाई थी औऱ उन्होंने अपने बल्ले से खूब रन निकाले थे। वहीं इस बार भी ऋतुराज सीएसके की दमदार वापसी करवा सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 36 मैचों में 130 से अधिक इकॉनमी के साथ 1207 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने आईपीएल करियर में एक शतक और दस अर्धशतक भी जड़ें हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick