Cricket
IPL 2023: अगले साल से अपने पुराने फॉर्मेट में लौटेगा आईपीएल, सौरव गांगुली ने की पुष्टि-Check OUT

IPL 2023: अगले साल से अपने पुराने फॉर्मेट में लौटेगा आईपीएल, सौरव गांगुली ने की पुष्टि-Check OUT

IPL 2023: अगले साल से अपने पुराने फॉर्मेट में लौटेगा आईपीएल, सौरव गांगुली ने की पुष्टि-Check OUT
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सत्र से कोविड-19 से पहले के अपने मूल प्रारूप (IPL Format) में वापसी करेगा, जिसमें टीमें अपने घरेलू मैदान और विरोधी टीम (IPL Home and Away Format) के मैदान पर मैच खेलती थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस संबंध में […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सत्र से कोविड-19 से पहले के अपने मूल प्रारूप (IPL Format) में वापसी करेगा, जिसमें टीमें अपने घरेलू मैदान और विरोधी टीम (IPL Home and Away Format) के मैदान पर मैच खेलती थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस संबंध में बोर्ड से मान्यता प्राप्त इकाइयों को अवगत करा दिया है। IPL से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण आईपीएल कुछ स्थानों पर ही आयोजित किया गया। वर्ष 2020 में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थानों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खाली स्टेडियमों में किया गया था। वर्ष 2021 में इस टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन चार स्थानों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में किया गया।

लेकिन अब महामारी नियंत्रण में है और इसलिए यह लीग घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान के पुराने प्रारूप में खेली जाएगी। गांगुली ने राज्य इकाइयों को भेजे गए संदेश में कहा,‘‘ आईपीएल को अगले साल से घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलने के प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच अपने तय स्थल पर खेलेंगी।’’

IPL 2023: अगले साल से अपने पुराने फॉर्मेट में लौटेगा आईपीएल, सौरव गांगुली ने की पुष्टि-Check OUT

बीसीसीआई 2020 के बाद पहली बार अपना पूर्ण घरेलू सत्र का आयोजन कर रहा है जिसमें टीमें घरेलू और विरोधी टीम के मैदान के पुराने प्रारूप में खेल रही हैं।
बीसीसीआई इसके अलावा अगले साल के शुरू में बहु प्रतीक्षित महिला आईपीएल का आयोजन करने की भी योजना बना रहा है।

पीटीआई ने पिछले महीने रिपोर्ट दी थी कि महिला आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के बाद मार्च में किया जा सकता है।
गांगुली ने 20 सितंबर को भेजे गए संदेश में कहा,‘‘ बीसीसीआई अभी बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल के आयोजन पर काम कर रहा है। इसका पहला सत्र अगले साल के शुरू में आयोजित किया जा सकता है।’’

महिला आईपीएल के अलावा बीसीसीआई लड़कियों के अंडर-15 एक दिवसीय टूर्नामेंट को भी आयोजित करने जा रहा है।

(PTI)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick