Cricket
IPL 2023 Impact Player Rule: कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं बन सकता इम्पैक्ट प्लेयर, जानिए क्या है ताजा अपडेट

IPL 2023 Impact Player Rule: कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं बन सकता इम्पैक्ट प्लेयर, जानिए क्या है ताजा अपडेट

IPL 2023 Impact Player Rule: सब्स्टीट्यूट नियम को लेकर आया एक अपडेट, कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं बन सकता इम्पैक्ट प्लेयर
IPL 2023 Impact Player Rule: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले चरण में एक नया नियम लागू किया गया है, जिसके तहत टीम को टॉस के दौरान अपने अंतिम 11 प्लेयर्स के साथ उन चार प्लेयर के नाम भी देने होंगे जो इम्पैक्ट प्लेयर बन सकेंगे। सब्स्टीट्यूट (Substitute Fielder IPL 2023) के इस […]

IPL 2023 Impact Player Rule: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले चरण में एक नया नियम लागू किया गया है, जिसके तहत टीम को टॉस के दौरान अपने अंतिम 11 प्लेयर्स के साथ उन चार प्लेयर के नाम भी देने होंगे जो इम्पैक्ट प्लेयर बन सकेंगे। सब्स्टीट्यूट (Substitute Fielder IPL 2023) के इस प्लेयर को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी दी थी, लेकिन इसके नियम को लेकर अभी ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं किया है। इस बीच एक नया अपडेट आया है, इसमें कोई विदेशी प्लेयर शामिल नहीं हो सकता। चलिए इस नियम (Impact Player Rule in Hindi) के बारे में आपको बताते हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर वाला नियम पहली बार आईपीएल में लागू किया गया है, हालांकि इससे पहले डोमेस्टिक स्तर पर इसे लागू करके देखा जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में भी इसे लागू किया गया था। ये नियम उस लीग में काफी महत्वपूर्ण साबित हुई, इम्पैक्ट प्लेयर ने कई मैच के रुख बदले। आईपीएल में भी ये नियम महत्वपूर्ण होगा, सब जानते हैं लेकिन इस बीच एक नया अपडेट आया है।

Substitute Fielder IPL 2023: कोई विदेशी प्लेयर नहीं बन सकता इम्पैक्ट प्लेयर!

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को बता दिया है कि कोई विदेशी प्लेयर को इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बनाया जा सकता। इसका मतलब जब कप्तान प्लेइंग 11 के साथ 4 सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स के नाम देगा तो वो सभी भारतीय होने चाहिए। आपको बता दें कि प्लेइंग 11 में एक टीम अधिकतम सिर्फ 4 विदेशी प्लेयर्स ही खिला सकती है। इस नियम में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। यानी कोई विदेशी प्लेयर भारतीय की जगह इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आ सकता है, और ना ही कोई विदेशी प्लेयर किसी विदेशी प्लेयर की जगह सब्स्टीट्यूट प्लेयर बनकर खेल सकता है।

IPL 2023, Impact Player Rule in Hindi: कब, कैसे लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम

1- इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत कप्तान बाहर से भी उस खिलाड़ी को खिला सकेगा, जो टॉस के दौरान प्लेइंग 11 में शामिल नहीं था। वह एकादश के किसी एक प्लेयर (भारतीय) के बदले में खेल सकेगा। उसे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में जाना जाएगा।

2- कप्तान को टॉस के दौरान प्लेइंग 11 के नाम के साथ अतिरिक्त 4 खिलाड़ियों (भारतीय) का नाम देना होगा। इन्ही 4 खिलाड़ियों में से कोई एक इम्पैक्ट प्लेयर बन सकता है।

3- टीम को ये छूट होगी कि वह अपने इम्पैक्ट प्लेयर को मैच के बीच में बुला सके, और बल्लेबाजी या गेंदबाजी करवा सके।

4- हालाँकि इसमें कुछ नियम हैं, जैसे टीम पारी के 14वें ओवर के बाद इम्पैक्ट प्लेयर को नहीं बुला सकती। अगर उसे बदलाव करना है तो वह इससे पहले ही कर सकता है।

5- जिस प्लेयर को इम्पैक्ट प्लेयर के बदले में बाहर किया जाएगा, वो पूरे मैच में फिर वापस नहीं आ सकेगा। वह बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर (Substitute Fielder Rules in Cricket) के रूप में भी नहीं खेल सकता।

6- प्लेइंग 11 में बदलाव करने से पहले कप्तान को ऑनफील्ड अंपायर या फोर्थ अंपायर को सूचित करना होगा।

7- किसी भी स्थिति में अगर मैच को 20 ओवरों से कम करके 10 ओवर का किया जाएगा तो इम्पैक्ट प्लेयर का नियम खत्म हो जाएगा, यानी इस स्थिति में प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं हो सकेगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick