Cricket
IPL 2023, CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स या गुजराट टाइटंस किसका पलड़ा भारी, पिछले साल इस टीम ने जीती थी हारी हुई बाज़ी

IPL 2023, CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स या गुजराट टाइटंस किसका पलड़ा भारी, पिछले साल इस टीम ने जीती थी हारी हुई बाज़ी

IPL 2023, CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स या गुजराट जायंट्स किसका पलड़ा भारी, पिछले साल इस टीम ने जीती थी हारी हुई बाज़ी
IPL 2023, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का पहला मुकाबला जीटी और सीएसके (GT vs CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) 31 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले भी दोनों टीमों पिछले साल 2022 आईपीएल में भिड़ चुकी है। जहा एक तरफ भारतीय़ स्टार […]

IPL 2023, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का पहला मुकाबला जीटी और सीएसके (GT vs CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) 31 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले भी दोनों टीमों पिछले साल 2022 आईपीएल में भिड़ चुकी है। जहा एक तरफ भारतीय़ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को चैंपियन बनाया था। वहीं दूसरी तरफ चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। चलिए जानते है दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों टीमें पिछले साल आईपीएल 2022 में दो बार एक दूसरे से आमने सामने आ चुकी है। दोनों टीमों का आईपीएल 2022 में 17 अप्रैल को पहली बार आमना सामना हुआ था। इस दौरान सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 169 रन बनाए थे। वहीं जीटी ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 87 रनों पर ही पांच विकेट गवा दिए थे जिसके बाद डेविड मिलर और राशिद खान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हारी हुई बाज़ी को जीता दिया था।

वहीं आईपीएल 2022 में एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे से सामने खड़ी थी। इस दौरान भी सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की थी और टीम ने 20 ओवरों में केवल133 रन ही बनाए थे। वहीं जीटी ने स्कोर का पीछा करते हुए केवल तीन विकेट खोकर मुकाबले में जीत दर्ज कर ली थी। बता दें कि सीएसके और जीटी आईपीएल में अब तक दो बार आमने-सामने आई है और दोनों बार ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई में जीत दर्ज की है। ऐसा कहा जा सकता है कि जीटी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

सीएसके और जीटी का फुल स्क्वाड

सीएसके- एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।

जीटी- हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick