Cricket
IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, दासुन शनाका को अपने दस्ते में किया शामिल

IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, दासुन शनाका को अपने दस्ते में किया शामिल

IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, दासुन शनाका को अपने दस्ते में किया शामिल
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया था। इस मैच में पहली पारी के दौरान जीटी (GT) के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) बुरी तरह चोटिल हो गए थे, जिसके […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया था। इस मैच में पहली पारी के दौरान जीटी (GT) के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) बुरी तरह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो अपनी चोट (Kane Williamson Injury) से उबर नहीं पाए और मैदान पर वापसी नहीं कर पाएं थे। वहीं गुजरात टाइटंस (Gujrat  Titans) ने विलियमसन के रिप्लेसमेंट (Kane Williamson Replacement) में श्रीलंका के कप्तान दासुन (Dasun Shanaka) शनाका को चुना है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि श्रीलंका के टी20 कप्तान दासुन शनाका आईपीएल में अपना डेब्य़ू करने के लिए तैयार है। दरअसल, शनाका ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 187 के स्ट्राइक-रेट और 62 की औसत के साथ तीन पारियों में 124 रन बनाए थे। इसके अलावा वो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी है, जो गुजरात टाइटंस के लिए मध्य क्रम को संभाल सकते है और अपनी गेंदबाजी से विकेट लेकर भी दे सकते हैं।

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने मिनी ऑक्शन में केन विलियमसन को उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि आईपीएल 2023 के उद्घाटन मुकाबले में ही उनहे आईपीएल से पूरी तरह बाहर होना पड़ा है। वहीं जीटी ने विलियमसन की रिप्लेसमेंट में दासुन शनाका अपने टीम में शामिल कर लिया है। जीटी ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा है। दासुन जीटी के लिए खेलने के साथ साथ आईपीएल में डेब्यू बी कर लेंगे।

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सत्र के शुरुआती मैच में घुटने में लगी चोट के बाद सोमवार तड़के न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं केन ने जीटी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वाडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अलविदा का संदेश दे रहे हैष उस वीडियो में उन्होंने कहा कि “इतनी जल्दी जाने का दुख। मैं कैंप को जरूर मिस करूंगा। जल्द ही मिलते हैं”। चिकित्सा पेशेवरों द्वारा विलियमसन की जांच की जाएगी और उसे वापस कार्रवाई में लाने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक उपचार रणनीति तैयार की जाएगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick