Cricket
IPL 2023: अब 74 दिन चलेगा आईपीएल! भविष्य के प्रोग्राम्स में बाकी लीग्स को ICC ने दी राहत

IPL 2023: अब 74 दिन चलेगा आईपीएल! भविष्य के प्रोग्राम्स में बाकी लीग्स को ICC ने दी राहत

IPL 2023: अब 74 दिन चलेगा आईपीएल! भविष्य के प्रोग्राम्स में बाकी लीग्स को ICC ने दी राहत
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अब अगले साल से 74 दिन चलेगा। दरअसल, ICC ने फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम 2023-27 (FTP) में भी आईपीएल (IPL) को ढाई महीने की विंडो दी है। वहीं बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पहले पुष्टि की थी, आईपीएल को […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अब अगले साल से 74 दिन चलेगा। दरअसल, ICC ने फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम 2023-27 (FTP) में भी आईपीएल (IPL) को ढाई महीने की विंडो दी है। वहीं बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पहले पुष्टि की थी, आईपीएल को अंतिम मसौदे के अनुसार एफटीपी कैलेंडर पर आईपीएल 2023 (IPL 2023) से ढाई महीने की आधिकारिक विंडो मिलने वाली है। इसके अलावा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीबीएल और इंग्लैंड के द हंड्रेड को भी विंडो मिलेंगी, जिससे द्विपक्षीय क्रिकेट में कटौती होगी। क्रिकेट (Cricket News Update) की ख़बरों के लिए Hindi.InsideSport.In

वहीं बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ”अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन हां जैसा कि सचिव शाह ने पहले कहा था कि आईपीएल 2023 को 2023 से विस्तारित विंडो मिलेगी।” वे (सौरव गांगुली और जय शाह) इंग्लैंड में हैं और सभी से मिल रहे हैं। जब एफटीपी की आखिर में घोषणा की जाएगी, तो यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा।

IPL 2023: It's OFFICIAL! IPL 2023 to get 74-day WINDOW as ICC puts forward FINAL draft for FTP 2023-27: Follow LIVE Updates

यह भी पढ़ें: Virat Kohli – Babar Azam: बाबर आजम से मिले समर्थन पर आई विराट कोहली की प्रतिक्रिया

बता दें कि, बीसीसीआई आईपीएल के लिए 10 टीमों के विस्तार के साथ एक विस्तारित विंडो पर जोर दे रहा है। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इसे कम करवाना चाहते हैं लेकिन टी 20 लीग दुनिया की सबसे बडी और महंगी लीग है जिस कराण उसे नंबर 1 विंडो मिल सकती है।

इसके साथ ही हर साल मार्च के आखिरी हफ्ते और जून के पहले हफ्ते के बीच आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। जबकि आईपीएल में वर्तमान में 54 दिनों की विंडो है, जय शाह ने पुष्टि की कि इसे बढ़ाया जाएगा। बीसीसीआई ने घरेलू और दूर के मैचों में वापसी की भी योजना बनाई है जो मौजूदा प्रारूप में 74 मैचों की तुलना में इसे 94 मैचों का मामला बना देगा।

IPL 2023: It's OFFICIAL! IPL 2023 to get 74-day WINDOW as ICC puts forward FINAL draft for FTP 2023-27: Follow LIVE Updates

हालांकि, यह सिर्फ आईपीएल और पीएसएल नहीं है, वास्तव में हर साल जनवरी विंडो में 5टी20 लीग भिड़ेंगे। पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और यूएई ने अपनी फ्रेंचाइजी लीग के लिए प्रस्तावित विंडो के रूप में जनवरी की पुष्टि की है। चारों ऑस्ट्रेलिया की मेगा-स्टारर बिग बैश लीग से भिड़ेंगे जो जनवरी विंडो में भी खेली जाएगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Sports/Cricket News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick