Cricket
IPL 2023: ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

IPL 2023: ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

IPL 2023: ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) को अब शुरू होने में तीन हफ्तों से कम समय बचा है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने नए कप्तान का अधिकारिक ऐलान नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) को कमान सौंपी जा सकती है। इसी बीच […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) को अब शुरू होने में तीन हफ्तों से कम समय बचा है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने नए कप्तान का अधिकारिक ऐलान नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) को कमान सौंपी जा सकती है। इसी बीच कतर के दोहा में लीजेंड्स लीग 2023 (Legends League 2023) खेली जा रही है। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिप्लेसमेंट और कप्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एबीपी लाइव को दिए अपने इंटरव्यू में ऋषभ पंत की चोट को लेकर कहा कि मेरी पंत से बात हुई है और वो तेजी से फिट हो रहे हैं। अब वो ठीक है वो घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी जो उनके साथ घटी है। वो एक मजबूत खिलाड़ी है और वो जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। हाल ही में पंत ने स्वीमिंग पूल में नहाते हुए फोटो भी शेयर की है जिससे लग रहा है कि वो जल्द ही रिकवर हो रहे है।

उस दौरान कैफ से पूछा गया कि आईपीएल 2023 में पंत की जगह कौन लेगा? और उनकी जगह विकेटकीपिंग कौन करेगा? पूर्व क्रिकेटर ने इस सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली चाहेगी कि किसी भी तरह सरफराज खान को प्लेइंग11 में फिट करें। सरफराज एक शानदार बल्लेबाज और इस समय उनके पास फॉर्म भी है। हालांकि मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने कभी विकेटकीपिंग की है और हां अगर टीम उन्हें पार्टटाइमर के रूम में देख रही है तो यह अलग बात है। पंत का रिप्लेसमेंट मिलना असंभव है।

वहीं कैफ ने दिल्ली के कप्तान पर बात करते हुए कहा कि पंत की जगह कप्तान बनने के डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा दावेदार है। उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव भी है। इसके अलावा टीम के पास अक्षर पटेल का विकल्प भी है उन्होंने भी आईपीएल में खेलते हुए काफी वक्त गुजारा है। इसके अलावा आज को दौर में टीमें भारतीय खिलाड़ियों को अपना कप्तान बनाना चाहती है अब विदेशी खिलाड़ियों को दौर नहीं है। इस बार में दिल्ली टीम जरूर चर्चा करना चाहेगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick