Cricket
IPL 2023: ‘वो बटर चिकन खाना चाहते है बिना चिकन के…’ पूर्व सीएसके खिलाड़ी ने कप्तान एमएस धोनी के खाने की आदत को लेकर कही ये बात

IPL 2023: ‘वो बटर चिकन खाना चाहते है बिना चिकन के…’ पूर्व सीएसके खिलाड़ी ने कप्तान एमएस धोनी के खाने की आदत को लेकर कही ये बात

IPL 2023: ‘वो बटर चिकन खाना चाहते है बिना चिकन के…’ पूर्व सीएसके खिलाड़ी ने कप्तान एमएस धोनी के खाने की आदत को लेकर कही ये बात
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एमएस धोनी (MS Dhoni) की छत्र छाया में पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीतना चाहती है। आईपीएल 2023 (IPL 203) में सीएसके और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच ही 16वें सीजन का उद्घाटन […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एमएस धोनी (MS Dhoni) की छत्र छाया में पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीतना चाहती है। आईपीएल 2023 (IPL 203) में सीएसके और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच ही 16वें सीजन का उद्घाटन होने वाला है। इससे पहले पूर्व सीएसके क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने टीम के कप्तान धोनी के खाने की आदतों को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर न ड्रेसिंग रूम और कप्तान के अजीबों गरीब खाने की आदत को लेकर बात की है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

जियो सिनेमा के शो माई टाइम विद हीरोज” शीर्षक “माई टाइम विथ धोनी फीट उथप्पा” के एक एपिसोड में उथप्पा ने धोनी को लेकर कहा कि हम हमेशा साथ खाना खाते थे। हमारे पास एक ग्रुप था सुरेश रैना, इरफान पठान, आरपी सिंह, पीयूष चावला, मुनाफ पटेल, एमएस धोनी और मैं। हम दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू, गोबी और रोटियां ऑर्डर करते थे। लेकिन जब खाने की बात आती है तो एमएस बहुत कठोर व्यक्ति होता है। वह बटर चिकन खाते थे लेकिन चिकन के बिना, वो सिर्फ ग्रेवी के साथ! जब वह चिकन खाता तो रोटियां नहीं खाता। जब खाने की बात आती है तो वह काफी अजीब होता है”।

IPL 2023

उस दौरान उथप्पा ने आगे बात करते हुए बताया कि धोनी को एक कप्तान के रूप में भारत और सीएसके दोनों के लिए इतनी उल्लेखनीय सफलता क्यों मिली है। उन्होंने कहा कि “धोनी के पास तेज प्रवृत्ति है और वह अपनी प्रवृत्ति का समर्थन करता है। इसलिए वह इतने सफल कप्तान रहे हैं। वो जीत हो या हार हो हर परिणाम की जिम्मेदारी खुद लेते है। वहीं अगर कोई अपनी प्रवृत्ति के कारण कोई गलत निर्णय लेता है, तो वो कुछ दिनों तक सो नहीं सकता है और वह ज्यादा सोचने भी लगता है। अगर एक अच्छे कप्तान की सहज प्रवृत्ति 10 में से 4 या 5 बार अच्छी होती है, तो धोनी की प्रवृत्ति 8 या 9 बार अच्छी होती है”।

उथप्पा ने धोनी की अन्य खूबियों के बारे में भी बताया कि “एमएस एक बहुत ही खुले व्यक्ति हैं और भले ही इससे आपको ठेस पहुंचे लेकिन वो सच बोलने में बिल्कुल झिझकते नहीं हैं। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर अथप्पा ने कुछ साल पहले आईपीएल नीलामी के बाद धोनी से हुई अपनी पहली बातचीत को साझा किया है। “मुझे याद है कि जब मुझे नीलामी में सीएसके द्वारा साइन किया गया था और तब उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि आपको खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि सीज़न अभी दूर है और मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। यदि आप खेलना समाप्त करते हैं, तो मैं आपको बता दूंगा। अब तक मैंने आईपीएल में 13 सफल सालों का आनंद लिया था। फिर भी उसने मुझे बताया कि उसे क्या करना है। मैं अभी भी इसकी बहुत सराहना करता हूं”।

MS Dhoni

इसके अलावा धोनी की मौजूदगी में सीएसके में अपने समय के बारे में उथप्पा ने कहा कि “पहले सीज़न में मैंने देखा कि टीम में सभी लोग उन्हें माही भाई कहते हैं। मैं उनके पास गया और पूछा कि क्या मुझे भी उन्हें माही भाई कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे जो चाहो बुला लो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और कृपया मुझे सिर्फ माही ही बुलाना।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick