IPL 2023: इस सीजन में गेंदबाजी नहीं करेंगे 16.25 करोड़ में खरीदे गए बेन स्टोक्स, चेन्नई को लगा बड़ा झटका

IPL 2023: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) के शुरूआती चरण में चेन्नई सुपर किंग्स…

IPL 2023: इस सीजन में गेंदबाजी नहीं करेंगे 16.25 करोड़ में खरीदे गए बेन स्टोक्स, चेन्नई को लगा बड़ा झटका
IPL 2023: इस सीजन में गेंदबाजी नहीं करेंगे 16.25 करोड़ में खरीदे गए बेन स्टोक्स, चेन्नई को लगा बड़ा झटका

IPL 2023: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) के शुरूआती चरण में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में ही खेलेंगे। इस स्टार हरफनमौला को चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा था। वह पिछले सप्ताह भारत आ गए हैं और 31 मार्च से शुरू हो रहे इस सत्र के लिये अभ्यास शुरू कर दिया है। Cricket News के लिए hindi.insidesport.in पर क्लिक करें।

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार घुटने की चोट से उबरे स्टोक्स शुरूआत में बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे। बायें पैर के घुटने में लगातार चोटों से परेशान स्टोक्स न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट में नौ ही ओवर डाल सके थे। इंग्लैंड को जून में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला खेलनी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे । गेंदबाजी के लिये इंतजार करना होगा। चेन्नई और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फिजियो उनके साथ काम कर रहे हैं । मेरा मानना है कि पहले कुछ मैचों में वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेगा। उम्मीद है कि बाद में गेंदबाजी कर सके।’’

स्टोक्स ने साल 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था और वो उस सीजन में 12 ही मैच खेले. 2018 में भी ये खिलाड़ी 13 मैच खेला, इसमें भी वो सीजन के पूरे मैच नहीं खेले. 2019 और 2020 में तो ये खिलाड़ी 10 मैच भी नहीं खेला. 2021 में चोट के बाद स्टोक्स एक ही मैच खेलकर बाहर हो गए. 2022 में स्टोक्स आईपीएल ही नहीं खेले और अब 2023 के सीजन से पहले ही इस खिलाड़ी पर चोट का खतरा बना हुआ है. तो कहीं स्टोक्स को खरीदकर धोनी ने गलती तो नहीं कर दी है?

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: