Cricket
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 16 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के ये दिग्गज हैं हेड कोच, जानें पूरी डिटेल्स

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 16 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के ये दिग्गज हैं हेड कोच, जानें पूरी डिटेल्स

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 16 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के ये दिग्गज हैं हेड कोच, जानें पूरी डिटेल्स
IPL 2023: आईपीएल 2023 (Indian Premier League 2023) के शुरु होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन उससे पहले से ही फैंस इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए उत्साहित हैं। अक्सर देखा जाता है कि, हर कोई या तो टीम की बात करता है या तो खिलाड़ियों की लेकिन टीम […]

IPL 2023: आईपीएल 2023 (Indian Premier League 2023) के शुरु होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन उससे पहले से ही फैंस इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए उत्साहित हैं। अक्सर देखा जाता है कि, हर कोई या तो टीम की बात करता है या तो खिलाड़ियों की लेकिन टीम के हेड कोच की बात बेहद कम ही लोग करते हैं। किसी भी टीम और खिलाड़ी के प्रदर्शन के पीछे अहम रोल कोच का ही होता है। फिर चाहे वो हेड कोच (IPL Teams Head Coach) हो या बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फील्डिंग कोच। आज हम आपको नए सीजन में खेलने वाली 10 टीमों के कोचिंग स्टाफ के बारे में बताने जा रहे हैं। Cricket News के लिए Hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।

मुंबई इंडियंस हेड कोच- मार्क बाउचर

आईपीएल 2023 में पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस के हेड कोच की भूमिका दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज मार्क बाउचर निभाएंगे। मार्क का एक विकेटकीपर, बल्लेबाज के रूप में लंबा और शानदार करियर रहा है। वहीं उनके पास एक विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट आउट करने का रिकॉर्ड उनके पास है। साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टॉप स्तर की क्रिकेट फ्रैंचाइजी टाइटंस के लिए कोच के रूप में काम किया और उन्हें पांच घेरलू खिताब भी दिलाए। वहीं 2019 में उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया जहां उनकी कोचिंग में अफ्रीकी टीम ने 11 टेस्ट, 12 वनडे और 23 टी20 मैचों में जीत हासिल की।

MI कोचिंग स्टाफ- मार्क बाउचर (हेड कोच), कीरोन पोलार्ड (बल्लेबाजी कोच), शेन बॉन्ड (बॉलिंग कोच), जेम्स पैमेंट (फील्डिंग) कोच), पॉल चैपमैन (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), प्रतीक कदम (असिस्टेंट स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), नागेंद्र प्रसाद (असिस्टेंट स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), क्रेग गोवेंडर (हेड फिजियो), सीकेएम धनंजय (डेटा परफॉर्मेंस मैनेजर), राहुल सांघवी ( प्रबंधक), अमित शाह (खेल मालिश चिकित्सक), विजय खुशवा (सहायक खेल मालिश चिकित्सक), मयूर सातपुते (सहायक खेल मालिश चिकित्सक), एल वरुण (वीडियो विश्लेषक), किनिता कडाकिया पटेल (पोषण विशेषज्ञ)।

IPL 2023:  चेन्नई सुपर किंग्स हेड कोच- स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कोच स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल से दो साल के लिए निलंबित किए जाने से पहले 6 सीजन तक सीएसके को कोचिंग दे चुके हैं। 2016 में वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कोच बने थे। वहीं 2018 में निलंबन खत्म होने के बाद फ्लेमिंग चेन्नई के कोच के रूप में लौटे और तब से अब तक वो हेड कोच बने हुए हैं।

CSK कोचिंग स्टाफ- स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच), माइकल हसी (बल्लेबाजी कोच), ड्वेन ब्रावो (गेंदबाजी कोच), एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार), राजीव कुमार (क्षेत्ररक्षण कोच), टॉमी सिमसेक (फिजियो), ग्रेगरी किंग (ट्रेनर), आर रसेल ( मैनेजर), मधु थोट्टापिलिल (डॉक्टर), लक्ष्मी नारायणन (हाई परफॉर्मेंस एनालिस्ट), संजय नटराजन (लॉजिस्टिक्स मैनेजर), खलील खान (मास्सेर)।

कोलकाता नाइट राइडर्स हेड कोच- चंद्रकांत पंडित

चंद्रकांत पंडित, भारतीय घरेलू क्रिकेट का वो नाम है जिनकी कोचिंग में टीमों ने बेहतरीन सफलता हासिल की है। पंडित जब विदर्भ के कोच बने तो लगातार दो बार टीम को रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी दिलाई। वहीं जब वो मध्य प्रदेश के कोच बने तो उनकी कोचिंग में मप्र की टीम ने इतिहास रच दिया था। दरअसल, मप्र ने लगभग 67 साल बाद पंडित की कोचिंग में ही रणजी में खिताब जीता था। वहीं अब पंडित के कंधों पर केकेआर का जिम्मा है।

KKR कोचिंग स्टाफ- चंद्रकांत पंडित (मुख्य कोच), जेम्स फोस्टर (सहायक कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच), ओंकार साल्वी (सहायक गेंदबाजी कोच), रेयान टेन डोशेट (क्षेत्ररक्षण कोच), डेविड हसी (संरक्षक), क्रिस डोनाल्डसन (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), एआर श्रीकांत (प्रदर्शन विश्लेषक), वेन बेंटले (प्रबंधक)।

IPL 2023:  सनराइजर्स हैदराबाद हेड कोच- ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा को आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना हेड कोच नियुक्त किया है। बता दें कि, लारा साल 2021 दिसंबर में रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच के रूप में हैदराबाद से जुड़े थे। जिसके बाद टॉम मूडी की जगह ब्रायन लारा को सनराइजर्स ने हेड कोच की जिम्मेदारी दी।

SRH कोचिंग स्टाफ- ब्रायन लारा (मुख्य कोच), साइमन हेल्मोट (सहायक कोच), डेल स्टेन (तेज गेंदबाजी कोच), हेमांग बदानी (क्षेत्ररक्षण कोच और स्काउट), थियो कापाकुलाकिस (फिजियो), मारियो विलवारायण (शारीरिक प्रशिक्षक), गौरव सुंदररमन (प्रदर्शन विश्लेषक)।

दिल्ली कैपिटल्स हेड कोच- रिकी पोंटिंग

दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक और ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिता चुके रिकी पोंटिंग आईपीए में दिल्ली के हेड कोच हैं। वहीं साल 2018 से रिकी पोंटिंग दिल्ली के हेड कोच का पदभार संभाल रहे हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने कई बार बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि, दिल्ली अभी भी खिताब का इंतजार कर रही है।

DC कोचिंग स्टाफ- रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच), अजीत आगरकर (सहायक कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), शेन वॉटसन (सहायक कोच), जेम्स होप्स (तेज गेंदबाजी कोच), बीजू जॉर्ज (क्षेत्ररक्षण कोच), पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो), धनंजय कौशिक (सहायक फिजियो), अभिजीत साल्वी (डॉक्टर), श्रीराम सोमयाजुला (विश्लेषक), विवेक रामकृष्ण (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), वेन लोम्बार्ड (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच)।

IPL 2023:  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हेड कोच- संजय बांगर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2021 में अपने बैटिंग कोच संजय बांगर को अपना हेड कोच नियुक्त किया था। लंबे समय से खिताब को तरस रही आरसीबी ने संजय की कोचिंग में कई सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन खिताब के लिए अभी भी संघर्ष कर रही है। फिलहाल संजय इसी साल तक आरसीबी के हेड कोच के रूप में रहेंगे।

RCB कोचिंग स्टाफ- संजय बांगर (मुख्य कोच), एडम ग्रिफिथ (गेंदबाजी कोच), श्रीधरन श्रीराम (बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच), मलोलन रंगराजन (क्षेत्ररक्षण कोच और स्काउटिंग प्रमुख), इवान स्पीचली (प्रमुख फिजियो) , बासु शंकर (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), चार्ल्स मिंज (डॉक्टर), चैतन्य श्रीधर (मनोवैज्ञानिक), सौम्यदीप पायने (मैनेजर), नवनीता गौतम, प्रथमेश मिश्रा, राजेश मेनन, निखिल सोसले, अजित राममूर्ति, हरिनी प्रियदर्शिनी, संजना किरण, रमेश माने, मंगेश, सब्यसाची साहू, फ्रेडी वाइल्ड।

राजस्थान रॉयल्स हेड कोच- कुमार संगकारा

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेट कुमार संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच का पद साल 2021 में संभाला था। वहीं अब वो टीम के डायरेक्टर और हेड कोच दोनों ही हैं।

RR कोचिंग स्टाफ- जेक लश मैकक्रम (सीईओ), कुमार संगकारा (क्रिकेट के निदेशक और मुख्य कोच), ट्रेवर पेनी (सहायक कोच), लसिथ मलिंगा (तेज गेंदबाजी कोच), दिशांत याग्निक (फील्डिंग कोच)।

पंजाब किंग्स के हेड कोच- ट्रेवर बेलिस

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम को ट्रेवर बेलिस कोचिंग देते नजर आएंगे। दरअसल अनिल कुंबले की जगह पंजाब ने इंग्लैंड के पूर्व कोच बेलिस को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। बता दें कि, बेलिस ने इंग्लैंड टीम को 2019 में वर्ल्डकप जिताया था। वहीं इससे पहले वो आईपीएल में ही सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच रह चुके हैं।

IPL 2023:  PBKS कोचिंग स्टाफ- ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच), जोंटी रोड्स (सहायक कोच), जूलियन वुड (बल्लेबाजी सलाहकार), डेमियन राइट (गेंदबाजी कोच), प्रभाकर बैरगोंड (सहायक क्षेत्ररक्षण कोच), एड्रियन ले रॉक्स (शक्ति और कंडीशनिंग कोच), आशीष तुली (विश्लेषक) ), एंड्रयू लीपस (फिजियो), श्रवण कुंबागौडाना (सहायक फिजियो), श्रीनंद श्रीनिवास (डॉक्टर), स्वरूप अनंत सावनूर (मेंटल कंडीशनिंग कोच), नरेश कुमार (मालिशर)।

गुजरात जायंट्स के हेड कोच- आशीष नेहरा 

पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा गुजरात जायंट्स के हेड कोच हैं। पिछले साल टीम ने अपना डेब्यू सीजन खेला था और डेब्यू मैच में ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने खिताब अपने नाम किया था। उस समय भी आशीष नेहरा ही टीम के हेड कोच थे।

GG कोचिंग स्टाफ- आशीष नेहरा (मुख्य कोच), आशीष कपूर (सहायक कोच), मिथुन मन्हास (सहायक कोच), गैरी कर्स्टन (बल्लेबाजी कोच और संरक्षक), रजनीकांत शिवगणनम (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), संदीप राजू ( परफॉर्मेंस एनालिस्ट), रिजवान खान (डॉक्टर), रोहित सावलकर (लीड फिजियो), गौरव शर्मा (फिजियो), सत्यजीत परब (मैनेजर), धवल शाह (असिस्टेंट लॉजिस्टिक्स मैनेजर), राहुल कुमार (लीड मसाजर), मनीष शर्मा (मास्सेर) अशोक साध (थ्रोडाउन विशेषज्ञ)।

IPL 2023:  लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच- एंडी फ्लावर 

पिछले साल आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना हेड कोच जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को नियुक्त किया था। एंडी को तीन दशक का क्रिकेट अनुभव है। वह 2010 के दौरान इंग्लैंड टीम के कोच थे उसी समय इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप जीता था।

LSG कोचिंग स्टाफ- गौतम गंभीर (मेंटॉर), रघु अय्यर (सीईओ), एंडी फ्लावर (मुख्य कोच), विजय दहिया (सहायक कोच), एंडी बिकल (गेंदबाजी कोच), रिचर्ड हल्सल (फील्डिंग कोच), वॉरेन एंड्रयूज (शक्ति और कंडीशनिंग कोच)।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick