IPL 2022: SRH के लिए राहत की खबर, शॉन एबट ने क्वारैंटाइन के बाद शुरू की ट्रेनिंग; KKR के खिलाफ मैच में रहेंगे उपलब्ध
IPL 2022, SRH vs KKR, Sean Abbott joins training: आईपीएल के 15वें सीजन का 25वां मुकाबला शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता…

IPL 2022, SRH vs KKR, Sean Abbott joins training: आईपीएल के 15वें सीजन का 25वां मुकाबला शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले Sunrisers Hyderabad के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मुकाबले से पहले शॉन एबट (Sean Abbott) ने अपना क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। वह अब ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रहे हैं। हैदराबाद ने उनके अभ्यास की वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। एबट ने साल 2015 से आईपीएल नहीं खेला है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
पहला ट्रेनिंग सेशन अच्छा रहा
IPL 2022: हैदराबाद के ट्विटर अकाउंट पर शेयर वीडियो में एबट ने कहा कि उन्हें टीम में शामिल होने की खुशी है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के साथ पहला ट्रेनिंग सेशन पूरा हुआ। थोड़ा दौड़ने का मौका मिला। गेंदबाजों के साथ नेट्स पर थोड़ी देर वार्मअप किया। जाहिर तौर पर सभी को जानना और टीम में सभी के साथ अच्छे संबंध बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। यहां तक कि सहयोगी स्टाफ को भी जिन्होंने नेट्स में हमारे लिए गेंदबाजी करने के लिए अपना समय दिया। थोड़ा सा कैच का अभ्यास किया। कुल मिलाकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला दिन काफी अच्छा रहा।
Bowling ✅
Batting ✅
Catching ✅Sean us how it's done on the 1️⃣st day of training itself. 💪🏾@seanabbott77#OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/fIaf4W3yEZ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 13, 2022
दो मैच में जीत तो 2 में मिली है हार
IPL 2022, SRH vs KKR, Sean Abbott joins training: आईपीएल 2022 में हैदराबाद की मिली जुली शुरुआत हुई है। टीम को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 61 रन से हराया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 12 रनों से मात दी थी। लगातार दो हार के बाद SRH जीत की पटरी पर लौटी। तीसरे मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से परास्त किया तो चौथा मुकाबला गुजरात से 8 विकेट से जीत लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिथ, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट , आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी।