Cricket
IPL 2022: भारतीय खिलाड़ियों के कलेक्शन देखकर हो जाएंगे आप दंग, सबसे महंगी कार से लेकर सबसे महंगे जूतों का कलेक्शन है इन खिलाड़ियों के पास

IPL 2022: भारतीय खिलाड़ियों के कलेक्शन देखकर हो जाएंगे आप दंग, सबसे महंगी कार से लेकर सबसे महंगे जूतों का कलेक्शन है इन खिलाड़ियों के पास

IPL 2022: TOP 5 IPL Players के कलेक्शन देखकर हो जाएंगे आप दंग, सबसे महंगी कार से लेकर सबसे महंगे जूते का कलेक्शन, Shreyas Iyer, Virat Kohli
IPL 2022-TOP 5 IPL Players: हर इंसान को किसी न किसी चीज का शौक होता है। इसी तरह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को स्नीकर्स का काफी शौक है। श्रेयस अय्र का स्नीकर्स कलेक्शन आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को स्नीकर्स का इतना शौक है […]

IPL 2022-TOP 5 IPL Players: हर इंसान को किसी न किसी चीज का शौक होता है। इसी तरह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को स्नीकर्स का काफी शौक है। श्रेयस अय्र का स्नीकर्स कलेक्शन आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को स्नीकर्स का इतना शौक है कि अय्यर के पास एक कमरा भरकर स्नीकर्स है। इस लिस्ट में सिर्फ अय्यर का ही नाम नहीं है बल्कि उनके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे आर भी खिलाड़ी शामिल हैं जिनके पास अलग-अलग चीजों के कलेक्शन मौजूद हैं।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

श्रेयस अय्यर का स्नीकर्स कलेक्शन

IPL 2022-TOP 5 IPL Players: सबसे पहले बात करते हैं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बारे में जिनके पास स्नीकर्स के महंगे-महंगे जूते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर Nike x Off White, Air Jordans, Air Max और Yeezys हर ब्रांड के महंग स्नीकर्स मौजूद हैं। अय्यर के पास हर लुक के लिए एक जोड़ी स्नीकर्स हैं। एयरपोर्ट लुक हो, जिम लुक हो या एनबीए गेम के लिए जाते समय का लुक हो। अय्यर स्नीकर्स की जोड़ी में स्लेज करते हैं। साथ ही, केकेआर के कप्तान किसी भी लुक को आसानी से अपना लेते हैं।

2- विराट कोहली की घड़ियों का कलेक्शन

IPL 2022-TOP 5 IPL Players: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लग्जरी घड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास रोलेक्स डेटोना रेनबो एवरोज़ गोल्ड है, जिसकी कीमत लगभग 87 लाख रुपये है। इस अल्ट्रा-लक्जरी घड़ी के मालिक होने के अलावा, कोहली के पास पाटेक फिलिप नॉटिलस, रोलेक्स डेटजस्ट और रोलेक्स स्काईडवेलर भी हैं।

3- रोहित शर्मा का कारों का कलेक्शन

आरसीबी के बल्लेबाज कोहली अगर घड़ियां के शौकीन है तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कारों के शौकीन हैं। मुंबई के बल्लेबाज के पास बीएमडब्ल्यू एम5 जिसकी कीमत करीह 1.33 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज जीएलएस 350डी, बीएमडब्ल्यू एम5, लेम्बोर्गिनी उरुस और बीएमडब्ल्यू एक्स3 हैं। रोहित को अक्सर उनकी शानदार कार में ड्राइव का आनंद लेते हुए देखा गया है। इसके अलावा रोहित के पास और भी फैंसी कारें हैं।

4-हार्दिक पांड्या के पास भी शानदार कारों का कलेक्शन

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी शानदार कारों और घड़ियों के बहुत बड़े फैन है। हार्दिक पंड्या के पास एक से बढ़ कर एक गाड़ियों का कलेक्शन है। हार्दिक पंड्या के कार कलेक्शन में Lamborghini Huracan Evo की चर्चा सबसे ज्यादा होती है।  इस कार की कीमत कीमत करीब 3.73 करोड़ रुपए है। हार्दिक के पास  Palladium Silver Metallic कलर की Mercedes G-wagon कार भी है, जिसकी कीमत 1.62 से 2.42 करोड़ रुपये के बीच है। दुनिया की सबसे लग्जरी ब्रांड में शुमार Rolls Royce कार भी हार्दिक के कलेक्शन में शामिल है। सिल्वर- ब्लैक कलर की इस गाड़ी की कीमत करीब 6.22 करोड़ रुपए है। उसने मीडियम रेंज की लग्जरी कार Audi A6 भी खरीदी है, जिसकी कीमत 55.96 से लेकर 60.59 लाख रुपये है। हार्दिक ने व्हाइट कलर की Range Rover Vogue कार भी खरीदी,इसकी कीमत बाजार में करीब 2.11 करोड़ रुपए है।

हार्दिक पांड्या को महंगी घड़ियों का बेहद शौक है। वह इस बारे में कई बार बता चुके हैं। हार्दिक के पास शानदार घड़ियों का कलेक्शन हैं। उनके पास एक वॉच (Watch) है। जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए है। हार्दिक पंड्या के पास एक पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम 5711 (Patek Philippe Nautilus Platinum 5711) है, इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

दिनेश कार्तिक

आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को रियल एस्टेट संपत्तियों में निवेश करने के लिए जाना जाता है। उनका चेन्नई में एक डिजाइनर मकान है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा कार्तिक के पास Porsche Cayman S भी है जिसकी कीमत 90 लाख के करीब है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

 

 

 

Editors pick