Cricket
IPL 2022: विराट कोहली फिर हुए फेल, लगातार दूसरे मैच में ‘गोल्डन डक’ पर आउट हुए – Video

IPL 2022: विराट कोहली फिर हुए फेल, लगातार दूसरे मैच में ‘गोल्डन डक’ पर आउट हुए – Video

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का 36वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और रॉयल चैलेंजर्स के टॉप आर्डर को मार्को जॉनसन (Marco Jansen) ने पहले ही ओवर में […]

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का 36वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और रॉयल चैलेंजर्स के टॉप आर्डर को मार्को जॉनसन (Marco Jansen) ने पहले ही ओवर में तहस नहस कर दिया। अपनी खराब फॉर्म से झूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए, विराट कोहली लगातार दो मुक़ाबलों में गोल्डन डक (Virat Kohli Golden Duck) आउट हुए हैं।खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

विराट कोहली का अपने फॉर्म के साथ संघर्ष पिछले कुछ समय से लगातार विषय बना हुआ है और विराट को इससे निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी के मैच में कोहली पहली ही गेंद पर अपना खाता नहीं खोल पाए थे, अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी कोहली बिना खाते खोले पहली ही गेंद पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए। आईपीएल में यह पहली बार देखने को मिला है कि कोहली लगातार 2 मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए हों।

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी कोहली को कुछ दिनों के लिए आराम करने की भी सलाह दी है। हालांकि ये फैसला विराट कोहली को ही लेना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick