Cricket
IPL 2022: Sunrisers Hyderabad के सहायक कोच ने बताया क्यों टीम से बाहर हुए थे David Warner, खराब फॉर्म नहीं था कारण

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad के सहायक कोच ने बताया क्यों टीम से बाहर हुए थे David Warner, खराब फॉर्म नहीं था कारण

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad के सहायक कोच ने बताया क्यों टीम से बाहर हुए थे David Warner, David Warner in IPL, Brad Haddin
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सहायक कोच ब्रेड हैडिन (Brad Haddin) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान डेविड वार्नर (David Warner) को अंतिम एकादश से बाहर करने के फैसले का क्रिकेट से जुड़े मामलों से कोई लेना देना नहीं था। सनराइजर्स को अपनी अगुआई में 2016 में एकमात्र आईपीएल खिताब […]

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सहायक कोच ब्रेड हैडिन (Brad Haddin) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान डेविड वार्नर (David Warner) को अंतिम एकादश से बाहर करने के फैसले का क्रिकेट से जुड़े मामलों से कोई लेना देना नहीं था। सनराइजर्स को अपनी अगुआई में 2016 में एकमात्र आईपीएल खिताब दिलाने वाले वार्नर (David Warner in IPL) से मई में कप्तानी छीन ली गई जबकि यूएई में इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट के दूसरे चरण के दौरान उन्हें अंतिम एकादश से बाहर किया गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

David Warner-Sunrisers Hyderabad: बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने हालांकि टी20 विश्व कप में शानदार वापसी की और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वार्नर ने सेमीफाइनल तथा फाइनल में अहम पारियां खेली। हैडिन ने ‘ग्रेड क्रिकेटर्स पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘मैं आपको कह सकता हूं कि यह क्रिकेट से जुड़ा फैसला नहीं था कि वह (सनराइजर्स हैदराबाद के लिए) नहीं खेलेगा।’’

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल हुए Mayank Agarwal, कहा- Rahul Dravid के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित

IPL 2022-David Warner-Brad Haddin: उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि डेविड के साथ एक चीज आपको महसूस करनी होगी कि वह खराब फॉर्म में नहीं था, उसके पास मैच अभ्यास की कमी थी।’’ हैडिन ने बताया कि वार्नर को खराब फॉर्म के कारण सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया था। टीम का कोचिंग स्टाफ वॉर्नर को हटाने के पक्ष में नहीं था। वार्नर के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की वजह ‘क्रिकेट’ से अलग थी। हैडिन ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। लेकिन इसने संकेत दिया कि वार्नर को हटाने का निर्णय SRH मालिकों द्वारा लिया गया हो सकता है।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

 

 

Editors pick