IPL 2022: SRH Team Coaching Staff- Brian Lara, Dale Steyn जैसे दिग्गज सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल, टीम ने किया ऐलान
Sunrisers Hyderabad Coaching Staff IPL 2022- Brian Lara, Dale Steyn- सनराइजर्स हैदराबाद टीम (SRH Team) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपने…

Sunrisers Hyderabad Coaching Staff IPL 2022- Brian Lara, Dale Steyn- सनराइजर्स हैदराबाद टीम (SRH Team) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपने कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया है। कोचिंग स्टाफ में ब्रायन लारा, डेल स्टेन, टॉम मूडी, मुथैया मुरलीधरन जैसे धुरंधर हैं, जो एक मजबूत टीम बनाने में मदद करेंगे।
Sunrisers Hyderabad Coaching Staff IPL 2022
SRH Team Head Coach 2022 – टॉम मूडी (Tom Moody) –
टीम के सफल हेड कोच टॉम मूडी कोच पद पर लौट रहे हैं। उन्होंने टीम को 5 सीजन में प्ले ऑफ में पहुंचाया है, जिसमे 2016 सीजन भी शामिल है जब टीम विजेता बनी थी।
ब्रायन लारा (Brian Lara) – स्ट्रेटजिक एडवाइजर और बल्लेबाज कोच
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वेस्ट इंडीज प्लेयर ब्रायन लारा टीम के स्ट्रेटजिक एडवाइजर और बल्लेबाजी कोच के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। लारा ने 131 टेस्ट और 299 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे क्रमश 11953 और 10405 रन बनाए हैं।
मुथैया मुरलीधरन (Muthaiya Muralidharan ) – स्ट्रेटजिक और स्पिन गेंदबाजी कोच
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट का ताज पनहने वाले मुरलीधरन टीम के साथ जुड़े रहेंगे, वह स्ट्रेटजिक एडवाइजर और स्पिन गेंदबाज कोच होंगे।
साइमन कैटिच (Simon Katich) – असिस्टेंट कोच
आरसीबी के पूर्व हेड कोच साइमन कैटिच हैदराबाद के असिस्टेंट कोच नियुक्त किए गए हैं।
डेल स्टेन (Dale Steyn) – तेज गेंदबाज कोच
38 वर्षीय साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन को टीम ने तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह हैदराबाद फ्रेंचाइजी समेत आरसीबी और कई टीमों के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं।
हेमांग बडानी (Hemang badani) – फील्डिंग कोच और स्काउट
चेपौक सुपर गिलिस (Chepauk Super Gillies) के हेड कोच रहते हुए हेमांग बडानी ने टीम को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में तीन बार चैंपियन बनाया। वह IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के फील्डिंग कोच और स्काउट सदस्य हैं।
Sunrisers Hyderabad Coaching Staff IPL 2022-
SRH Team Retained Players 2021- टीम ने 3 खिलाड़ियों को किया है रिटेन
साल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, और इस बार 2 नई टीमों के साथ कुल 10 टीमों के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा। ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अधिकतर चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी। हैदराबाद टीम ने कप्तान केन विलियमसन समेत कुल 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया। टीम ने विलियमसन को 14 करोड़ में रिटेन किया। वहीं युवा गेंदबाज उमरान मालिक और अब्दुल समद से प्रभावित टीम ने कई दिग्गजों को खुद से अलग किया, और इन दोनों को रिटेन किया। फ्रेंचाइजी ने उमरान और अब्दुल को 4-4 करोड़ रूपये में रिटेन किया।
Introducing the new management/support staff of SRH for #IPL2022!
Orange Army, we are #ReadyToRise! ?@BrianLara #MuttiahMuralitharan @TomMoodyCricket @DaleSteyn62 #SimonKatich @hemangkbadani pic.twitter.com/Yhk17v5tb5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 23, 2021
Sunrisers Hyderabad Coaching Staff IPL 2022-
साल 2016 की चैंपियन टीम के लिए पिछला सीजन बहुत ख़राब गुजरा, पहले ऑस्ट्रेलिया मूल के कप्तान डेविड वार्नर ख़राब प्रदर्शन के चलते बाहर हुए और फिर केन विलियमसन की कप्तानी में भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी। अब अगले सीजन फ्रेंचाइजी एक नई टीम के साथ, नहीं ऊर्जा के साथ लौटेगी। देखना होगा कि नई टीम के साथ हैदराबाद की किस्मत किस तरह बदलती है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें