Cricket
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के कोच Tom Moody दो हार के बाद से निराश, टीम के साथ की मीटिंग-Watch Video

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के कोच Tom Moody दो हार के बाद से निराश, टीम के साथ की मीटिंग-Watch Video

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad, SRH coach Tom Moody दो हार के बाद से निराश, टीम के साथ की मीटिंग-Watch Video Indian Premier League
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की लगातार हार से टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी (SRH coach Tom Moody) काफी निराश हैं। टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम के कोच टॉम मूडी ने टीम के खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की। सनराइजर्स द्वारा […]

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की लगातार हार से टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी (SRH coach Tom Moody) काफी निराश हैं। टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम के कोच टॉम मूडी ने टीम के खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की। सनराइजर्स द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में वे टीम के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

टॉम मूडी ने गलतियों के बारे में बात करते हुए कहा- “तीन ओवर बचे होने के साथ ही हमारे पास दो सेट बल्लेबाज थे और 33 रनों की ही जरूरत थी। हमें कॉम्पैक्ट होने की जरूरत थी। आखिरी पांच ओवरों में हमने 37 रन बनाए, जबकि विपक्ष ने 56 रन बनाए, यह खेल में काफी बड़ा गेम चेंजिंग मोड़ साबित हुआ। दूसरा साधारण अंतर यह था कि उन्हें 12 जोड़े मिले और हमें छह जोड़े मिले। इसलिए यह जानते हुए भी कि यह बड़ा मैदान है, बीच में हमारी तीव्रता में कमी थी। हम और रन बना सकते थे और खुद को लिफ्ट दे सकते थे।”

IPL 2022:  “आज से हमें केवल एक ही पॉजिटिव दिशआ की ओर रूख करना है और वो ये है कि हमें सही दिशा की ओर बढ़ना है। हम जिस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, अभी हम उससे एक कदम दूर हैं। हमारे पास जो है हमें उससे आगे बढ़ना है। हमारे पास कुछ दिन और हैं, खुद को प्रतिबिंबित करने, विकसित करने और एक सकारात्मक समूह के रूप में दोबारा से खड़े होने के लिए।”

SRH की आगामी चुनौतियां – शनिवार (9 अप्रैल) को SRH चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगा। दोनों ही टीम ने अभी तक लीग में जीत का खाता नहीं खोला है इसीलिए दोनों ही टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी। 2016 के सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick