Cricket
IPL 2022: Hardik Pandya के खेल से बेहद खुश Sunil Gavaskar, कहा- ‘कप्तानी ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया’

IPL 2022: Hardik Pandya के खेल से बेहद खुश Sunil Gavaskar, कहा- ‘कप्तानी ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया’

IPL 2022: Captain Hardik Pandya से बेहद खुश Sunil Gavaskar, कहा- ‘कप्तानी ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया’ GT vs KKR, Gujarat Titans
IPL 2022, GT vs KKR: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya) इस सत्र में अनुशासित बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैदानी पाबंदियों का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उनके खेल का स्तर ऊंचा हुआ है। गावस्कर ने ये […]

IPL 2022, GT vs KKR: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya) इस सत्र में अनुशासित बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैदानी पाबंदियों का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उनके खेल का स्तर ऊंचा हुआ है। गावस्कर ने ये भी कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी ने हार्दिक पांड्या को एक बेहतर खिलाड़ी बनाया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

बड़ौदा के स्टार आलराउंडर पंड्या ने शानदार तरीके से टीम (Gujarat Titans) की अगुआई की है और अपनी जिम्मेदारी भरी पारियों से कई मौकों पर टीम को हार से बचाया भी है। इस आलराउंडर ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया है और वह टाइंटस (Gujarat Titans) के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।

IPL 2022, GT vs KKR: पांड्या को 2019 में अपनी पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी करने में परेशानी आ रही थी। भारत के लिये वह अंतिम बार पिछले साल आठ नवंबर को दुबई में टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेले थे।

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘वह (Captain Hardik Pandya) आईपीएल से पहले ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला था क्योंकि वह चोट के कारण हुई सभी समस्याओं के बाद पूरी तरह से फिट होने की कोशिश कर रहा था। अब देखिये वह अपनी बल्लेबाजी में कितना अनुशासन दिखा रहा है। वह पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और मैदान की पांबदियों का पूरा फायदा उठा रहा है, वह मैदान में भी काफी बेहतर कर रहा है। ’’

IPL 2022, GT vs KKR: पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘‘अब वह (Captain Hardik Pandya) सोच-समझ कर खेल रहा है और एक बार ऐसा होता है तो आपके खेल का स्तर ऊंचा ही होता है। ’’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंड्या ने अपने मार्गदर्शक महेंद्र सिंह धोनी से सही सबक सीखा है।

चोपड़ा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हार्दिक एमएस धोनी को अपना ‘मेंटोर’ मानता है, वह उनके काफी करीब है। वह जिस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और वह जो भूमिका निभाते हैं, कोई भी सीमित ओवरों की क्रिकेट के इतिहास में धोनी से बेहतर नहीं खेला है। उसने धोनी से सही सबक सीखा है। जब आप महान खिलाड़ी से जुड़े होते हो तो हम उनसे कुछ सीखने की कोशिश करते हैं और कुछ सीखते हैं जिससे हमारी जिंदगी सुधर जाती है। हार्दिक के साथ हम यही देख रहे हैं। ’’

IPL 2022, GT vs KKR: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी पंड्या की जिम्मेदारी भरी पारियों के लिये तारीफ की। पठान ने कहा, ‘‘यह नया हार्दिक पंड्या है। यह उसका बेहतर स्वरूप है। इस सत्र में वह जिस परिस्थितियों में खेला है, उन्हें देखना अच्छा है। हार्दिक के बारे में अच्छी चीज यह है कि वह चौथे नंबर पर जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर रहा है। ’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

Editors pick