Cricket
IPL 2022: SRH के मुख्य कोच टॉम मूडी ने किया खुलासा- वाशिंगटन सुंदर फिर से चोटिल, चेन्नई के खिलाफ गेंदबाजी में उनकी कमी खली

IPL 2022: SRH के मुख्य कोच टॉम मूडी ने किया खुलासा- वाशिंगटन सुंदर फिर से चोटिल, चेन्नई के खिलाफ गेंदबाजी में उनकी कमी खली

IPL 2022: SRH के कोच टॉम मूडी ने किया खुलासा- Washington Sundar फिर से चोटिल, चेन्नई के खिलाफ उनकी कमी खली SRH head coach Tom Moody
IPL 2022, Chennai Super Kings: सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी (SRH head coach Tom Moody) ने खुलासा किया कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के उस हाथ में फिर से चोट लग गयी है जिससे वह गेंदबाजी करते हैं। इसी कारण से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में […]

IPL 2022, Chennai Super Kings: सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी (SRH head coach Tom Moody) ने खुलासा किया कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के उस हाथ में फिर से चोट लग गयी है जिससे वह गेंदबाजी करते हैं। इसी कारण से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाये। अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट के कारण वाशिंगटन ने तीन मैचों में बाहर रहने के बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वापसी की थी। चेन्नई के खिलाफ रविवार को फील्डिंग करते समय में फिर से उनके उसी हाथ में चोट लग गयी। इससे उनका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में खेलना भी संदिग्ध है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022, SRH head coach Tom Moody: चोट के कारण ऑफ स्पिनर सनराइजर्स की चेन्नई के हाथों 13 रन की हार के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाया। वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन केवल दो गेंद का सामना कर पाये। मूडी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके उसी हाथ में चोट लगी है जिसमें पहले लगी थी। पहले चोट पूरी तरह से ठीक हो गयी थी लेकिन वह अंग फिर से चोटिल हो गया है। उसमें हालांकि टांके लगाने की जरूरत नहीं है।

Tom Moody, Washington Sundar, Chennai Super Kings: उन्होंने कहा, लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं था। इससे वास्तव में हमारी गेंदबाजी प्रभावित हुई क्योंकि वह हमारा महत्वपूर्ण गेंदबाज है। तेज गेंदबाज टी नटराजन भी चोटिल होने के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान बीच में मैदान से बाहर रहे। इससे केन विलियमसन को पांचवें गेंदबाज के रूप में एडेन मार्कराम और शशांक सिंह को गेंद सौंपनी पड़ी जिन्होंने मिलकर चार ओवर किये और उनमें 46 रन लुटाये।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: मैच के बाद MS Dhoni के पास पहुंचे Dale Steyn, जर्सी पर लिया ऑटोग्राफ

IPL 2022: मूडी ने कहा, ‘जब आप अपने प्रमुख गेंदबाज को गंवा देते हो तो यह टीम के लिये बड़ा झटका होता है। चोट के कारण नटराजन भी कुछ समय तक मैदान से बाहर रहा। इस तरह से 14वें-15वें ओवर तक सात ओवर ऐसे रहे जो हमारे प्रमुख गेंदबाजों ने नहीं किये। इससे हमने 20-30 रन अधिक गंवाये। (भाषा)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick