Cricket
IPL 2022: SRH के कोच Tom Moody ने कप्तान Kane Williamson का किया बचाव, कहा- जो चीजें सही हो रही उन्हें क्यों बदलना

IPL 2022: SRH के कोच Tom Moody ने कप्तान Kane Williamson का किया बचाव, कहा- जो चीजें सही हो रही उन्हें क्यों बदलना

IPL 2022: SRH Coach Tom Moody ने कप्तान Kane Williamson का किया बचाव, कहा- जो चीजें सही हो रही उन्हें क्यों बदलना, Sunrisers Hyderabad
IPL 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) से पारी का आगाज कराना जारी रखने के फैसले का बचाव करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी (SRH Coach Tom Moody) ने कहा कि अगर कुछ खराब हो रहा है तो उसके लिए किसी ऐसी चीज में बदलाव क्यों करना जो सही […]

IPL 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) से पारी का आगाज कराना जारी रखने के फैसले का बचाव करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी (SRH Coach Tom Moody) ने कहा कि अगर कुछ खराब हो रहा है तो उसके लिए किसी ऐसी चीज में बदलाव क्यों करना जो सही हो रही है। कल के मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 54 रनों से हरा दिया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

मूडी (SRH Coach Tom Moody) ने कहा कि टीम के अन्य बल्लेबाज अपनी भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान विलियमसन (Kane Williamson) मौजूदा सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और 12 मैच में सिर्फ 208 रन बना पाए और इस दौरान उनका औसत 18.92 रहा है।

IPL 2022: मूडी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘राहुल त्रिपाठी तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहा है और एडेन मार्करम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक है। इसलिए हमने सोचा कि अगर कुछ चीज खराब हो रही है तो उसके लिए ऐसी चीज को क्यों बदलना जो सही हो रही है।’’

शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 रन की हार के दौरान विलियमसन (Kane Williamson) ने 17 गेंद में नौ रन की पारी खेली। मूडी (SRH Coach Tom Moody) ने कहा, ‘‘केन के स्तर को देखते हुए हमें उस पर विश्वास है, उसकी विश्व स्तरीय क्षमता पर कोई संदेह नहीं है। इसलिए हमने यह कदम नहीं उठाया क्योंकि हमने टूर्नामेंट में देखा कि कहां बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

IPL 2022: उन्होंने कहा, ‘‘यह शीर्ष क्रम पर अभिषेक शर्मा, तीसरे नंबर पर त्रिपाठी, चौथे नंबर पर मार्कराम और पांचवें नंबर पर निकोलस पूरन हैं।’’ सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) की टीम लगातार पांच जीत के साथ प्ले आफ में जगह बनाने की दौड़ में शामिल थी लेकिन इसके बाद उसे लगातार पांच मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उसकी राह मुश्किल हो गई है।

IPL 2022: नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने आलराउंडर आंद्रे रसेल की जमकर तारीफ की जिनके प्रदर्शन से टीम ने प्ले आफ में जगह बनाने की मामूली उम्मीद को बरकरार रखा है। साउथी ने कहा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट के दौरान उसने शानदार प्रदर्शन किया, बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी। दुनिया में कुछ खिलाड़ी हैं जो विशेष चीजें कर सकते हैं और रसेल उनमें से एक है।’’

रसेल ने पहले 28 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेलकर नाइट राइडर्स को छह विकेट पर 177 रन के स्कोर तक पहुंचाया जबकि टीम 94 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। उन्होंने इसके बाद 22 रन देकर तीन विकेट चटकाकर सनराइजर्स को आठ विकेट पर 123 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।

IPL 2022: नाइट राइडर्स के अब 13 मैच में 12 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.160 है। राजस्थान रॉयल्स के 12 मैच में 14 जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 13 मैच में 14 अंक हैं और इन दोनों टीम के प्ले आफ में जगह बनाने की संभावना बेहतर है। नाइट राइडर्स की टीम अगर अंतिम लीग मैच जीत भी जाती है तो भी प्ले आफ में उसकी जगह तय नहीं होगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

 

 

Editors pick