Cricket
IPL 2022: SRH के कोच मुथैया मुरलीधरन ने आखिरी ओवर में खोया आपा, मार्को यानसेन को पड़े चार छक्के- Watch Video

IPL 2022: SRH के कोच मुथैया मुरलीधरन ने आखिरी ओवर में खोया आपा, मार्को यानसेन को पड़े चार छक्के- Watch Video

IPL 2022: मुथैया मुरलीधरन ने आखिरी ओवर में खोया आपा, मार्को यानसेन को पड़े चार छक्के- SRH vs GT SRH coach Muttiah Muralitharan Rashid Khan
IPL 2022, SRH coach Muttiah Muralitharan, Marco Jansen: आईपीएल के 15वें सीजन का 40वां मुकाबला बुधवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) के बीच खेला गया। इस मुकाबले को गुजरात ने 5 विकेट से जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। […]

IPL 2022, SRH coach Muttiah Muralitharan, Marco Jansen: आईपीएल के 15वें सीजन का 40वां मुकाबला बुधवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) के बीच खेला गया। इस मुकाबले को गुजरात ने 5 विकेट से जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 199 रन बनाकर मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। 20वें ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे और तब क्रीज पर राहुल तेवतिया और राशिद खान (Rashid Khan) थे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

आखिरी 2 गेंद पर जड़े 2 छक्के
मार्को यानसेन के ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने छक्का जड़ा। दूसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया और अब राशिद की बारी थी। तीसरी गेंद पर राशिद ने छक्का जड़ा वहीं चौथी गेंद डॉट बॉल रही। दबाव में गेंदबाजी कर रहे यानसेन ने 5वीं गेंद पर यॉर्कर का प्रयास किया, लेकिन गेंद फुल टॉस हो गई। राशिद ने पूरा फायदा उठाते हुए छक्का लगाया। इससे डग आउट में बैठे सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन कोच मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) आपा खो बैठे और जोर से चिल्लाने लगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यानसेन ने बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड
SRH vs GT, SRH coach Muttiah Muralitharan: आखिरी गेंद पर GT को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। यानसेन ने शॉर्ट बॉल की और इस पर राशिद ने छक्का जड़ दिया। इस तरह गुजरात की टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। यानसेन ने मैच में चार ओवर में 63 रन लुटाए, जो कि आईपीएल में रन चेज में किसी गेंदबाज द्वारा लुटाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड लुंगी एनगिडी के नाम था। उन्होंने साल 2019 में CSK की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 62 रन लुटाए थे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick