Cricket
IPL 2022: प्लेऑफ से पहले राजस्थान रॉयल्स ने Corbin Bosch को खरीदा, देखें कैसा है दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

IPL 2022: प्लेऑफ से पहले राजस्थान रॉयल्स ने Corbin Bosch को खरीदा, देखें कैसा है दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

IPL 2022: प्लेऑफ से पहले राजस्थान रॉयल्स ने Corbin Bosch को खरीदा, देखें कैसा है दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने प्लेऑफ शेड्यूल से करीब 10 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को खरीदा है। दरअसल ये एक रिप्लेसमेंट की तरह टीम ने अपने दल में शामिल किया है जो कल होने वाले मुकाबले राजस्थान बनाम लखनऊ (RR vs LSG) से टीम में उपलब्ध […]

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने प्लेऑफ शेड्यूल से करीब 10 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को खरीदा है। दरअसल ये एक रिप्लेसमेंट की तरह टीम ने अपने दल में शामिल किया है जो कल होने वाले मुकाबले राजस्थान बनाम लखनऊ (RR vs LSG) से टीम में उपलब्ध रहेंगे। चलिए इस खिलाड़ी के बारे में आपको डिटेल (Corbin Bosch T20 Stats) में बताते हैं।

27 साल का ये दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी अभी नेशनल टीम के लिए नहीं खेल सके हैं। वह एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। कॉर्बिन बॉश ने 24 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 827 रन बनाए हैं और 51 विकेट हासिल किए हैं।

Corbin Bosch T20 Stats : कॉर्बिन बॉश का टी20 रिकॉर्ड

टी20 की 15 पारियों में कॉर्बिन बॉश ने 120.80 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए। नॉट आउट 32 रन उनका इस फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर है। गेंदबाजी की बात करें तो कॉर्बिन बॉश ने 29 पारियों में 596 गेंदें डाली। इसमें उन्होंने 811 रन दिए और 18 विकेट चटकाए।

Rajasthan Royals ने 20 लाख रूपये में Corbin Bosch को खरीदा

राजस्थान रॉयल्स ने नैथन कल्टर नाइल की जगह कॉर्बिन बॉश को रिप्लेसमेंट के तौर पर खरीदा है। आपको बता दें कि नैथन कुल्टर नाइल मार्च में ही आईपीएल 2022 से बाहर हो गए थे। वह काफ इंजरी के चलते सीजन से बाहर हुए थे, जिसका रिप्लेसमेंट टीम ने अभी तक नहीं किया था। अब जब ग्रुप स्टेज में टीम के पास सिर्फ 2 मैच है, टीम ने रिप्लेसमेंट के रूप में को खरीदा है। उन्हें 20 लाख रूपये में फ्रेंचाइजी ने खरीदा है।

यह भी देखें – IPL 2022: Virender Sehwag ने MS Dhoni के उत्तराधिकारी के रूप में Ruturaj Gaikwad का समर्थन किया, कहा- एक कमी को छोड़कर कप्तानी के सारे गुण हैं गायकवाड़ में

Corbin Bosch
Corbin Bosch

RR vs LSG IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से रहेंगे उपलब्ध

राजस्थान रॉयल्स रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी, तो उसकी निगाहें जीतकर प्लेऑफ में दावेदारी मजबूत करने पर होगी। अगर राजस्थान रॉयल्स टीम लखनऊ के खिलाफ हार जाती है तो लखनऊ क्वालिफाय कर जाएगी और राजस्थान अपना अंतिम मैच जीतने के बाद भी नेट रन रेट पर निर्भर रहेगी।

कॉर्बिन बॉश पहले से ही राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड के साथ थे, वह टीम में नेट गेंदबाज के रूप में शामिल थे। अब वह टीम का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने नेट पर मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया होगा, तभी वह प्लेऑफ के लिए महत्वपूर्ण मुकाबलों से पहले टीम का हिस्सा बनाए गए हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick