Cricket
IPL 2022: IPL में अभी तक कोई टीम नहीं तोड़ पाई KKR के ये बड़े रिकार्ड्स

IPL 2022: IPL में अभी तक कोई टीम नहीं तोड़ पाई KKR के ये बड़े रिकार्ड्स

IPL2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरआत 26 मार्च को होने जा रही है। पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। इस लिहाज से सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियों तेज़ कर दी हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में कुछ टीमों ने […]

IPL2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरआत 26 मार्च को होने जा रही है। पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। इस लिहाज से सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियों तेज़ कर दी हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में कुछ टीमों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए एक बेहतरीन संतुलन बनाया है, जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। इनके पास भी एक से एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं और इन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction)में ऐसे ही खिलाडियों पर दांव भी खेला।

अगर केकेआर (Kolkata Knight Riders) के आईपीएल सफर की बात करें तो इस टीम के नाम कई बड़े रिकार्ड्स (IPL Records)दर्ज़ हैं। आज हम इस लेख में इन्ही आईपीएल रिकार्ड्स के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

Also Read : IPL 2022: पहले मैच से बाहर हुए Moeen Ali, उनके वीजा को लेकर CSK की तरफ से आया बयान

विपक्षी टीम को सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट किया
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight raiders) ने अपने शानदार प्रदर्शन से कई करामात दिखाए हैं। दो बार के आईपीएल (IPL 2022) चैंपियन रही केकेआर का अभी तक प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। साल 2017 में केकेआर ने एक ऐसा कारनामा किया था, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। दरअसल, आईपीएल के उस सीजन में केकेआर ने अपनी विपक्षी टीम आरसीबी (Royal Challengers Banglore)महज़ 49 रनों पर आल-आउट कर, आईपीएल में विपक्षी टीम को सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट करने का रिकॉर्ड बनाया था। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.3 ओवर में 131 रन ही बनाए थे।

पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन
कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, 2012 और 2014 में ये टीम आईपीएल ट्रॉफी कब्ज़ाने में सफल रही थी। वहीं, इस टीम के नाम आईपीएल में पॉवरप्ले के दौरान एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज़ है। 2017 में आरसीबी (Royal Challangers Banglore)के खिलाफ केकेआर ने पहले 6 ओवर में 105 रन बनाए थे, इस मैच में आरसीबी (Royal Challangers Banglore) के खिलाफ सुनील नरेन ने 12 गेंदों में 49 और क्रिस लिन ने 20 गेंदों में 49 रन बनाए थे, इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की बदौलत कोलकाता की टीम ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही थी।

फाइनल में 200 रन चेज़ करने वाली इकलौती टीम
आईपीएल के फाइनल मुक़ाबलों में रोमांच देखा गया है, हमने देखा है कि खिताबी मुक़ाबलों में बड़े-बड़े स्कोर भी बने है। लेकिन आईपीएल के खिताबी मुक़ाबलों में सबसे ज्यादा बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जिस टीम ने जीत हासिल की है वो केकेआर ही है। साल 2014 में केकेआर ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings)के खिलाफ फाइनल मुक़ाबले में खलते हुए 200 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट खो कर 199 रन बनाए थे, जिसके बाद केकेआर ने 200 रन बनाकर खिताब के साथ ये बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

एक सीजन में जीते लगातार 9 मैच
आईपीएल के इतिहास में लगातार मैच जितने का रिकॉर्ड भी कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम है। साल 2014 में जब केकेआर ने अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत की थी तो पहले 7 मैचों में टीम को 5 में हार और 2 में जीत हासिल हुई थी, जिसके बाद केकेआर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीतने जरूरी थे। इसके बाद उन्होंने अंतिम 9 मैचों में जीत हासिल की थी और आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हराकर ये रिकॉर्ड कायम किया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick