Cricket
IPL 2022: Ravi Shastri ने किया आईपीएल का समर्थन, कहा- IPL के मुनाफे से अन्य फॉर्मेट को रखा जा रहा जीवित

IPL 2022: Ravi Shastri ने किया आईपीएल का समर्थन, कहा- IPL के मुनाफे से अन्य फॉर्मेट को रखा जा रहा जीवित

IPL 2022: Ravi Shastri ने कहा- IPL के मुनाफे से अन्य फॉर्मेट को रखा जा रहा जीवित, Ravi Shastri support IPL, T20 World Cup 2021, Virat Kohli
IPL 2022-Ravi Shastri-Ravi Shastri support IPL-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) भारतीय क्रिकेट के लिए जरूरी है। शास्त्री ने कहा, “मुझे लगता है कि आईपीएल बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते […]

IPL 2022-Ravi Shastri-Ravi Shastri support IPL-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) भारतीय क्रिकेट के लिए जरूरी है। शास्त्री ने कहा, “मुझे लगता है कि आईपीएल बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं। आईपीएल से होने वाली कमाई से क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट को जीवित रखने की कोशिश की जा रही है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

सभी खिलाड़ियों को ब्रेक की जरूरत
बातचीत के दौरान शास्त्री ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम और विराट कोहली द्वारा टी20 इंटरनेशनल सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से ब्रेक लेने पर भी टिप्पणी की। शास्त्री ने कहा कि सिर्फ विराट ही नहीं सभी खिलाड़ियों को ब्रेक लेने की जरूरत है। आखिरकार खिलाड़ी भी इंसान हैं, उन्हें भी थकावट होती है।

कप्तानी छोड़ना विराट का निर्णय
Ravi Shastri-Ravi Shastri support IPL-T20 World Cup 2021-Virat Kohli: शास्त्री ने विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने पर कहा कि यह उनका अपना निर्णय था। उन्हें इसक लिए जरा भी फोर्स नहीं किया गया। शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोहली पिछले दो साल से मानसिक बोझ से दबे हुए है। कप्तान समेत कई खिलाड़ी पिछले 6 महीने से बायो बबल में हैं। अब उन्हें आराम की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: NZ vs AUS Final Live: आज के मुकाबले में डेविड वॉर्नर अपने नाम कर सकते हैं ये रिकॉर्ड, सिर्फ 30 रन दूर

हर कोई परफेक्ट नहीं होता: शास्त्री
भारत के मुख्य कोच के रूप में शास्त्री का कार्यकाल टी 20 विश्व कप के साथ समाप्त हो गया। शास्त्री ने कहा कि मैं 7 साल से भारतीय टीम के साथ जुड़ा रहा और यह यात्रा शानदार रही। उन्होंने कहा मैंने इंग्लैंड दौरे पर ही मन बना लिया था कि टी-20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट बतौर कोच होगा। उन्होंने टी20 विश्वकप से भारत के बाहर होने पर कहा हर कोई परफेक्ट नहीं होता।

शास्त्री ने दिया डॉन ब्रैडमैन का उदाहरण
डॉन ब्रैडमैन का उदाहरण देते हुए शास्त्री ने कहा कि, ब्रैडमैन अपनी आखिरी पारी में 0 पर आउट हो गए थे, यदि वो चौका जमा देते तो उनका औसत 100 का रहता। पर ऐसा नहीं हो सका। शास्त्री ने अपने कार्यकाल में विदेशी जमीन पर मिली टेस्ट सीरीज जीत को लेकर कहा कि, मेरे कार्यकाल में टीम ने बड़ी सीरीज विदेशी जमीन पर जीती। हमने एक टीम के तौर पर कमाल का खेल दिखाया है। भारत बहुत अच्छी टीम है। मुझे गर्व है कि मैं इस टीम का कोच रहा।

ये भी पढ़ें: NZ vs AUS Live: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अब तक ये खिलाड़ी बने हैं हीरो, इस बार कौन बनेगा स्टार

पाकिस्तान ने अच्छा खेल दिखाया
शास्त्री ने कहा कि टी20 विश्वकप 2021 में पाकिस्तान ने अच्छा खेल दिखाया। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ थोड़ा साहसी खेला दिखाना चाहिए था। हम थोड़ा आक्रामक होकर खेल सकते थे। बता दें कि टी20 विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

शमी के ट्रोल होने पर क्या बोले शास्त्री
IPL 2022-Ravi Shastri-Ravi Shastri support IPL-T20 World Cup 2021-Virat Kohli: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल द्वारा निशाना बनाए जाने पर शास्त्री ने कहा, “मैंने इसके बारे में बाद में सुना और यह हास्यास्पद था। मोहम्मद शमी मेरे लिए चैंपियन रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शमी ने ईशांत शर्मा के साथ मिलकर टीम के लिए शानदार काम किया।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick