Cricket
IPL 2022: पंजाब किंग्स के उभरते फिनिशर Jitesh Sharma ने विविध शॉट खेलने की क्षमता पर कहा- हर साल एक नया शॉट सीखने का प्रयास करता हूं

IPL 2022: पंजाब किंग्स के उभरते फिनिशर Jitesh Sharma ने विविध शॉट खेलने की क्षमता पर कहा- हर साल एक नया शॉट सीखने का प्रयास करता हूं

IPL 2022: Punjab Kings, Jitesh Sharma IPL Debut ने कहा- हर साल एक नया शॉट सीखने का प्रयास करता हूं Indian Premier League,
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 में सफल पदार्पण करने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma IPL Debut) ने अपने विविध शॉट खेलने की क्षमता का श्रेय ‘प्रत्येक साल’ एक नया शॉट सीखने की आदत को दिया है। विदर्भ के लिए 2014 से सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल रहे 28 साल के विकेटकीपर […]

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 में सफल पदार्पण करने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma IPL Debut) ने अपने विविध शॉट खेलने की क्षमता का श्रेय ‘प्रत्येक साल’ एक नया शॉट सीखने की आदत को दिया है। विदर्भ के लिए 2014 से सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल रहे 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से अपने विविध शॉट खेलने की क्षमता से प्रभावित किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: आईपीएल में पदार्पण के बाद जितेश (Jitesh Sharma IPL Debut) ने ना सिर्फ अंतिम एकादश में अपनी जगह स्थापित की है बल्कि पंजाब किंग्स की टीम उन पर और लियाम लिविंगस्टोन पर ‘फिनिशर’ के रूप में निर्भर है। जितेश ने सात पारियों में तीन बार 30 से अधिक रन बनाते हुए कुल 162 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167 रन का रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18 गेंद में 38 रन बनाने के बाद दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टी20 विश्व कप के लिए उन्हें रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की है।

IPL 2022: जितेश (Jitesh Sharma) ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘आभारी हूं कि सहवाग ने मेरे बारे में यह बात कही लेकिन मैं वही कर सकता हूं जो मेरे नियंत्रण में है और चयन निश्चित तौर पर मेरे नियंत्रण में नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मेरे लिए आईपीएल सत्र ऐसा रहेगा। एक क्रिकेटर के रूप में आप सिर्फ सही मानसिकता रखने और प्रदर्शन पर ध्यान देने का प्रयास कर सकते हैं, बाकी चीजें नियंत्रण में नहीं होती। मैं सिर्फ यही करने का प्रयास करता हूं। ’’ जितेश ने मैदान के चारों तरफ बाउंड्री जड़ने की अपनी क्षमता से प्रभावित किया है। पिछले मैच में उन्होंने फॉर्म में चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर फ्लिक से शानदार छक्का जड़ा और फिर दो गेंद बाद प्रसिद्ध कृष्णा की धीमी गेंद पर मिड आफ के क्षेत्ररक्षण के ऊपर से छक्का लगाया।

जितेश (Jitesh Sharma) ने कहा कि उन्होंने प्रत्येक साल एक नया शॉट सीखने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस पर (विविध शॉट खेलने की क्षमता पर) कड़ी मेहनत की है। सीधे बल्ले से खेलना मेरा मजबूत पक्ष है। यह तैयारी पर निर्भर करता है। मैं प्रत्येक साल एक नया शॉट खेलने का प्रयास करता हूं या कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं।’’ पंजाब के कोच जूलियन वुड के मार्गदर्शन में जितेश के बड़े शॉट खेलने की क्षमता में सुधार हुआ।

IPL 2022: जितेश (Jitesh Sharma) ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के दौरान मैं कुछ अलग करने का प्रयास नहीं करता। इतने वर्षों से जो सीखा है बस वही करता हूं। मैंने थोड़ा बदलाव किया है जिसमें बड़े शॉट खेलने की क्षमता भी शामिल है। हमारे कोच ने हमें यही सिखाया है।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

 

 

Editors pick