Cricket
IPL 2022 No ball controversy: Rishabh Pant को महंगा साबित हुआ आखिरी ओवर में गुस्सा करना, Shardul Thakur और पंत पर लगा जुर्माना, कोच Pravin Amre एक मैच के लिए निलंबित

IPL 2022 No ball controversy: Rishabh Pant को महंगा साबित हुआ आखिरी ओवर में गुस्सा करना, Shardul Thakur और पंत पर लगा जुर्माना, कोच Pravin Amre एक मैच के लिए निलंबित

IPL 2022 No ball controversy: Rishabh Pant को महंगा साबित हुआ आखिरी ओवर में गुस्सा करना, Shardul Thakur पर जुर्माना, Coach Pravin Amr निलंबित
IPL 2022 No ball controversy: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पर राजस्थान रॉयल्स से 15 रन की हार के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये शनिवार को जुर्माना लगाया गया, जबकि सहायक कोच प्रवीण आमरे (Coach Pravin Amre) को एक मैच के […]

IPL 2022 No ball controversy: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पर राजस्थान रॉयल्स से 15 रन की हार के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये शनिवार को जुर्माना लगाया गया, जबकि सहायक कोच प्रवीण आमरे (Coach Pravin Amre) को एक मैच के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022 No ball controversy: इंडियन प्रीमियर लीग ने बयान में कहा कि पंत (Rishabh Pant) और आमरे पर उनकी पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया जबकि ठाकुर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आमरे पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया है। यह घटना राजस्थान की शुक्रवार को दिल्ली पर 15 रन की जीत के दौरान तब घटी जब अंतिम ओवर में ओबेद मैकॉय की तीसरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने छक्का जड़ा। यह फुलटॉस थी जिसे दिल्ली की टीम नोबॉल देने की मांग कर रही थी।

नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े कुलदीप यादव ने अंपायर की तरफ इशारा करके आखिरी गेंद का रीप्ले देखने के लिये कहा क्योंकि वह कमर से ऊपर होने पर नोबॉल हो सकती थी। पॉवेल भी अंपायरों से बात करने लग गये लेकिन मैदानी अंपायरों ने कहा कि गेंद वैध थी। पंत (Rishabh Pant) ने इसके बाद पॉवेल और कुलदीप से वापस लौटने के लिये कहा। इस बीच दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे (Coach Pravin Amre) मैदान पर चले गये।

IPL 2022 No ball controversy: पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल दो का अपराध स्वीकार किया और उन्हें जुर्माना मंजूर है। ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के लेवल दो का अपराध और जुर्माना स्वीकार किया। आमरे (Coach Pravin Amre) पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया। उन्होंने भी आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल दो का अपराध और जुर्माना स्वीकार किया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

 

 

Editors pick