Cricket
IPL 2022: CSK Team में कुल 8 ऑलराउंडर प्लेयर्स, देखें कैसा है सभी का टी20 रिकॉर्ड

IPL 2022: CSK Team में कुल 8 ऑलराउंडर प्लेयर्स, देखें कैसा है सभी का टी20 रिकॉर्ड

IPL 2022: CSK Team में कुल 8 ऑलराउंडर प्लेयर्स, देखें कैसा है सभी का टी20 रिकॉर्ड
IPL 2022, CSK Team All Rounder Players: चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Chennai Super Kings) आईपीएल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगी। एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर अपनी टीम को लीड करने के लिए तैयार हैं। दीपक चाहर को लेकर एक बुरी खबर आई कि वह चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से भी […]

IPL 2022, CSK Team All Rounder Players: चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Chennai Super Kings) आईपीएल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगी। एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर अपनी टीम को लीड करने के लिए तैयार हैं। दीपक चाहर को लेकर एक बुरी खबर आई कि वह चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से भी बाहर हो सकते हैं। ये टीम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखकर ही टीम ने उन्हें ऑक्शन में एक बार फिर रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा था। वह सीजन के सबसे महंगे बिकने वाले गेंदबाज बने थे। हम आपको यहां उन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो सीएसके टीम का हिस्सा हैं।

IPL 2022 : सीएसके टीम के पास 8 ऑलराउंडर प्लेयर्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन से पहले 2 ऑलराउंडर प्लेयर्स के रूप में रविंद्र जडेजा और मोईन अली को रिटेन किया था। ऑक्शन में सीएसके ने 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को खरीदा था।

CSK Team All Rounder Players:

एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ सीएसके टीम ने कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसमें ऋतुराज गायकवाड़, मोइली अली और रविंद्र जडेजा शामिल था। आइए देखें टीम के 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों का प्रदर्शन।

यह भी देखें – स्टार स्पोर्ट्स का आईपीएल 2022 से 4000 करोड़ रुपए की बिक्री का लक्ष्य, ऑन-एयर स्पॉन्सरशिप के लिए हो चुका है सौदा

1- Ravindra Jadeja – रविंद्र जडेजा ने कुल 58 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। इसमें जडेजा के नाम इंटरनेशनल टी20 में 326 रन और 48 विकेट हैं। सीएसके प्लेयर रविंद्र जडेजा ने लीग में कुल 200 मैच खेले हैं। आईपीएल में जडेजा के नाम 2386 रन और 127 विकेट हैं।

2- मोईन अली – मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 49 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 627 रन बनाए हैं और 33 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अली ने कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 666 रन और 16 विकेट हैं।

3- क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) – इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन ने 75 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 358 रन बनाए हैं, और 80 विकेट लिए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में जॉर्डन ने 24 मैचों में 64 रन बनाए हैं, 25 विकेट लिए हैं।

4- मिचेल सैटनेर (Mitchell Santner) – 62 इंटरनेशनल टी20 मैचों में सेंटनर ने 358 रन बनाए हैं, और 66 विकेट चटकाए हैं। वहीं आईपीएल में खेले 6 मुकाबलों में सेंटनर ने 32 रन बनाए हैं, और 6 विकेट उनके नाम हैं।

5- ड्वेन प्रेटोरियस (Dwaine Pretorius) – साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर बल्लेबाज ने अभी आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपने देश के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 170 रन बनाए हैं और 23 विकेट चटकाए हैं।

6- शिवम् दुबे (Shivam Dube) – शिवम् दुबे ने टीम इंडिया के लिए 13 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 105 और 5 विकेट हैं। आईपीएल में दुबे ने 24 मैच खेले हैं। दुबे के नाम आईपीएल में 399 रन और 4 विकेट हैं।

7- ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) – डीजे ब्रावो (ड्वेन ब्रावो) आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों में शामिल हैं। ये विदेशी खिलाड़ी सीएसके फैंस का ही नहीं बल्कि भारत में क्रिकेट फैंस का चहेता हैv ब्रावो ने आईपीएल में कुल 151 मैच खेले हैं। ब्रावो ने आईपीएल में 1537 रन बनाए हैं, और 167 विकेट हासिल किए हैं। इंटरनेशनल में ब्रावो ने 91 मैचों में 1255 रन बनाए और 78 विकेट चटकाए।

CSK Team, Chennai Super Kings, Indian Premier League

8- भगत वर्मा (Bhagath Varma) – हैदराबाद का ये प्लेयर आईपीएल में पहली बार खेलेगा। वह एक ऑलराउंडर प्लेयर हैं। 23 वर्षीय भगत वर्मा को सीएसके कैंप में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

IPL 2022- Chennai Super Kings Full Squad 2022- चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड

एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अम्बाती रायुडू, रोबिन उथप्पा, दीपक चाहर (सब्जेक्ट तो फिटेनस), केएम आसिफ, तुषार देशपांडेय, केएम आसिफ, शिवम् दुबे, महेश तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, द्विने प्रेटोरियस, मिचेल सेंटनेर, सुभ्रांशु सेनापति, एडाम मिलने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरी निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick