Cricket
IPL 2022: आईपीएल की तैयारियों के लिए सूरत पहुंचे MS Dhoni, लाला भाई स्टेडियम में अभ्यास कैंप लगाएगी CSK; बायो बबल में होगी तैयारी

IPL 2022: आईपीएल की तैयारियों के लिए सूरत पहुंचे MS Dhoni, लाला भाई स्टेडियम में अभ्यास कैंप लगाएगी CSK; बायो बबल में होगी तैयारी

IPL 2022: तैयारियों के लिए सूरत पहुंचे MS Dhoni, लाला भाई स्टेडियम में अभ्यास कैंप लगाएगी CSK; MS Dhoni arrives Surat Lala Bhai Stadium Surat
IPL 2022, Chennal Super Kings: चेन्नई सुपरकिंग्स टीम (CSK Team 2022) आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों के लिए गुजरात में अपना अभ्यास कैम्प (CSK Team Training 2022) लगाएगी। इसके लिए सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सूरत पहुंच गए हैं। चेन्नई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंड से धोनी की एक फोटो शेयर कर इस […]

IPL 2022, Chennal Super Kings: चेन्नई सुपरकिंग्स टीम (CSK Team 2022) आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों के लिए गुजरात में अपना अभ्यास कैम्प (CSK Team Training 2022) लगाएगी। इसके लिए सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सूरत पहुंच गए हैं। चेन्नई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंड से धोनी की एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। एमएस धोनी (MS Dhoni) समेत टीम अधिकतर प्लेयर्स 7 मार्च से प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: अभ्यास शुरू करने से पहले सभी खिलाड़ी 4 दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (CSK Team 2022) गुजरात के शहर सूरत में अपना अभ्यास कैंप लगाएगी। सीएसके टीम सूरत के लाला भाई स्टेडियम (Lala Bhai Stadium Surat) में अभ्यास करेगी। जिसके लिए नेट गेंदबाजों समेत टीम के प्लेयर्स जल्द ही सूरत पहुंचेंगे। खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने से पहले 4 दिनों का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करना होगा, जिसके बाद 7 मार्च से अभ्यास शुरू किया जा सकेगा।

शहर के एक निजी होटल में ठहरेंगे खिलाड़ी
IPL 2022: एमएस धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के प्लेयर्स शहर के एक निजी होटल में रहेंगे। मैनेजमेंट बायो बबल का पूरा ध्यान रखेगा। चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपने खिलाड़ियों के होटल से स्टेडियम आने जाने के लिए अलग से बंदोबस्त करेगी। जब खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करेंगे, तब स्टेडियम के कर्मचारियों को ग्राउंड पर जाने की इजाजत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: सभी 10 फ्रेंचाइजी इस दिन पहुंचेंगी मुंबई, खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने से पहले पूरी करनी होगी यह शर्त

टीम खेलेगी अभ्यास मैच
लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में एमएस धोनी एंड टीम अभ्यास करने के साथ अभ्यास मैच भी खेलेगी, जिसके लिए खास तयारी की जाएगी। अभ्यास के दौरान सीएसके का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, या उसे मेडिकल हेल्प की जरूरत होती है तो उसे महावीर और सनशाइन हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा। हॉस्पिटल में बायो बबल लगाए गए हैं, जिससे कि खिलाड़ियों को वापस अपनी टीम संग जुड़ने के लिए क्वारंटाइन अवधि से नहीं गुजरना होगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick