Cricket
IPL 2022: मोहसिन खान के बचपन के कोच ने किया खुलासा, “मोहम्मद शमी को लगता है कि LSG का युवा गेंदबाज उनसे बेहतर है”

IPL 2022: मोहसिन खान के बचपन के कोच ने किया खुलासा, “मोहम्मद शमी को लगता है कि LSG का युवा गेंदबाज उनसे बेहतर है”

IPL 2022: मोहसिन खान के बचपन के कोच ने किया खुलासा, बोले Mohammed Shami को लगता है कि LSG Pacer Mohsin Khan उनसे बेहतर है Lucknow Super Giants
IPL 2022, LSG Pacer Mohsin Khan: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 4 विकेट लेने के बाद से चर्चा में हैं। अब मोहसिन खान (Mohsin Khan) के कोच ने खुलासा किया है कि भारत के प्रमुख और सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed […]

IPL 2022, LSG Pacer Mohsin Khan: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 4 विकेट लेने के बाद से चर्चा में हैं। अब मोहसिन खान (Mohsin Khan) के कोच ने खुलासा किया है कि भारत के प्रमुख और सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी मोहसिन को बहुत ज्यादा आंकते हैं। उनके मुताबिक शमी ने एक बार कहा था कि मोहसिन उनसे भी बेहतर हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • मोहसिन के कोच बदरुद्दीन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शमी ने उनसे कहा कि मोहसिन उनसे बेहतर गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें अभी और ध्यान देने की जरूरत है।

शमी ने मोहसिन खान को क्या सलाह दी?

  • मुंबई इंडियंस के साथ तीन साल बिताने के बाद मोहसिन को आखिरकार आईपीएल के मौजूदा सीजन में एलएसजी के खिलाफ मौका मिला।
  • उन्होंने दिल्ली के खिलाफ चार विकेट चटकाकर सबसे बड़े मंच पर पहुंचाया। हालांकि आईपीएल के 2020 और 2021 सीजन में चीजें समान नहीं थीं।
  • तभी मोहसिन शमी से मिले और लॉकडाउन के दौरान उन्हीं की देखरेख में ट्रेनिंग करने लगे। गुजरात के पेसर ने उसमें पर्याप्त चिंगारी देखी।
  • यहां तक ​​कि उन्होंने उन्हें कुछ उपयोगी टिप्स भी दिए और कहा कि वे अपने खेल पर थोड़ा और ध्यान दें।

IPL 2022: मोहसिन के कोच बदरुद्दीन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शमी ने उनसे कहा कि मोहसिन उनसे बेहतर गेंदबाज हैं लेकिन अभी और फोकस की जरूरत है। मैंने लॉकडाउन के दौरान उन्हें फोन किया और कहा, शमी से जितना सीख सकते हो सीख लो। उसके बाद चीजें बदल गई हैं। “मैंने मोहसिन से कहा, ‘देखिए कैसे शमी ने वसीम अकरम से सारी तरकीबें निकालीं।’ उसे भी ऐसा ही करना होगा। इस तरह के अवसरों को बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए, इससे उन्हें भविष्य में मदद मिलेगी।

Mohammed Shami, LSG Pacer Mohsin Khan: शमी को खुद केकेआर में कोई मौका नहीं मिला, शमी ने ने बदरुद्दीन से कहा कि बिना खेल के बाहर बैठना मुश्किल था। हालांकि यह सीखने और विकसित होने का एक सुनहरा अवसर है। शमी ने इसका फायदा उठाया और उन्होंने वसीम अकरम के साथ बातचीत करके काफी कुछ सीखा, जो उस समय केकेआर के गेंदबाजी कोच थे।

Mohsin Khan, Lucknow Super Giants: लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज ने शमी की सीख को भुनाया है और मौजूदा आईपीएल सत्र में अपने लिए जगह बना ली है। उन्होंने सिर्फ चार मैचों में 8 विकेट लिए हैं और 6.07 प्रति ओवर की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। अपने आईपीएल करियर की मोहसिन की शानदार शुरुआत उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत का एक बड़ा इनाम है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick