Cricket
IPL 2022: लखनऊ टीम को मिल गया कप्तान, कोच और टाइटल स्पॉन्सर, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को BCCI की मंजूरी का इंतजार

IPL 2022: लखनऊ टीम को मिल गया कप्तान, कोच और टाइटल स्पॉन्सर, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को BCCI की मंजूरी का इंतजार

IPL 2022: लखनऊ टीम को मिल गया कप्तान, कोच और टाइटल स्पॉन्सर, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को BCCI की मंजूरी का इंतजार
IPL 2022: आईपीएल 2022 की उत्सुकता फैंस में बहुत ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि इस बार कई प्लेयर्स अपनी पुरानी फ्रेंचाइजियों से अलग होकर नई टीमों के साथ जुड़ेंगे, इसमें कई बड़े नाम भी शामिल है। आईपीएल 2022 में 2 और टीम जुड़ रही है, जिसके बाद टूर्नामेंट में टीमों की कुल संख्या 8 से बढ़कर […]

IPL 2022: आईपीएल 2022 की उत्सुकता फैंस में बहुत ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि इस बार कई प्लेयर्स अपनी पुरानी फ्रेंचाइजियों से अलग होकर नई टीमों के साथ जुड़ेंगे, इसमें कई बड़े नाम भी शामिल है। आईपीएल 2022 में 2 और टीम जुड़ रही है, जिसके बाद टूर्नामेंट में टीमों की कुल संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है। लेकिन अभी तक अहमदाबाद टीम (Ahmedabad IPL Team) बीसीसीआई (BCCI) की मंजूरी का इंतजार कर रही है, तो वहीं लखनऊ टीम ने अपने कप्तान (Lucknow Team Captain), कोच और टाइटल स्पांसर को चुन लिया है।

IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से अनुमति लेने के बाद एंडी फ्लावर को मुख्य कोच के रूप में घोषित किया। भारतीय बोर्ड ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को सीवीसी मुद्दे का समाधान होने तक कोई भी घोषणा करने से मना किया था।

IPL 2022: सोर्स से मिल रही जानकारी के अनुसार पहले ही आपको बता चुके हैं कि लखनऊ टीम के कप्तान लोकेश राहुल (Lucknow Team Captain) होंगे, वहीं कोच के रूप में पूर्व इंग्लिश बल्लेबाजी कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) जुड़ेंगे। सोर्स के हवाले से खबर है कि फ्रेंचाइजी ने अपनी टाइटल स्पॉन्सरशिप डील भी पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें- डेल स्टेन की आईपीएल में वापसी, SRH टीम के बनेंगे गेंदबाजी कोच! ये होंगे टीम के हेड कोच

वहीं आईपीएल 2022 में जुड़ने वाली दूसरी टीम अहमदाबाद (Ahmedabad IPL Team) अभी भी बीसीसीआई (BCCI) की मंजूरी का इंतजार कर रही है। वैसे बीसीसीआई ने खुद ऐलान किया था कि लखनऊ टीम और अहमदाबाद टीम आगामी सीजन में दो नई टीमों के रूप में जुड़ेगी। इसके साथ बोर्ड ने इनकी मालिकाना हक रखने वाली कंपनी का भी ऐलान किया था।

बोर्ड ने बताया था कि अहमदाबाद टीम की मालिक सीवीसी कैपिटल होगी, लेकिन इसके बाद खबर आई कि कंपनी ने सट्टे से संबंधित कई कंपनियों में इन्वेस्ट किया हुआ है।

बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी ने इसको लेकर InsideSport.IN से बताया- अगले हफ्ते तक अहमदाबाद टीम को लेकर फैसला आ सकता है। लखनऊ टीम को भी कहा गया है कि जब तक अहमदाबाद टीम का मामला साफ़ नहीं हो जाता, आप भी कोई आधिकारिक ऐलान मत करना।

अहमदाबाद टीम और लखनऊ टीम का आधिकारिक नाम और लोगो आना बाकी

आपको बता दें कि लखनऊ टीम और अहमदाबाद टीम को अभी आधिकारिक नाम और लोगो जारी करना है, जो बीसीसीआई की मंजूरी के बाद संभव है। बेशक लखनऊ अभी आधिकारिक ऐलान नहीं कर सकती है, लेकिन पीछे से फ्रेंचाइजी के अधिकारी टीम को लेकर रणनीति बना रहे हैं।

Editors pick