Cricket
IPL 2022: Lucknow Super Giants आईपीएल में डेब्यू करने के लिए तैयार, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो- Watch Video

IPL 2022: Lucknow Super Giants आईपीएल में डेब्यू करने के लिए तैयार, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो- Watch Video

IPL 2022: Lucknow Super Giants आईपीएल में डेब्यू करने के लिए तैयार, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो LSG, Captain KL Rahul
IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में दो नई टीमें डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक है यूपी की लखनऊ सुपर जायटंस तो दूसरी है अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की गुजरात टाइटन्स। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) है। लखनऊ ने उन्हें 17 करोड़ में रीटेन किया […]

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में दो नई टीमें डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक है यूपी की लखनऊ सुपर जायटंस तो दूसरी है अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की गुजरात टाइटन्स। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) है। लखनऊ ने उन्हें 17 करोड़ में रीटेन किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल में नए सीजन में डेब्यू के साथ जीत की तैयारी के लिए भी कमर कस ली है। लखनऊ फ्रेंचाइजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं वो वीडियो…. खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

वीडियो में दिखाया जा राह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी वीडियो में दिख रहे हैं। केएल राहुल क्वारंटाइन में रहने के बाद टीम का प्रैक्टिस सेशन ज्वाइन करेंगे।

लखनऊ (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) का वीडियो ट्वीट किया है. इसमें राहुल ने कहा, ”मैं आज सुबह ही लखनऊ सुपरजाएंट्स के बबल में आया हूं।  मुझे अभी तीन दिन क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद मैं बाहर आकर सभी से मिलूंगा और स्क्वाड बनाऊंगा। अगले दो महीने बहुत स्पेशल होंगे. हम सभी साथ प्रैक्टिस करेंगे और जीत के लिए खेलेंगे।”

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

IPL 2022: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को अपनी जर्सी और थीम सॉन्ग जल्द ही लॉन्च करना है। इससे पहले ही इंटरनेट पर लखनऊ की जर्सी लीक हो गई है। एक वायरल वीडियो में रैपर बादशाह लखनऊ सुपर जायंट्स का टीम एंथम शूट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने आसमानी रंग की जर्सी पहनी हुई है जिस पर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का लोगो भी है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स इसी तर्ज पर अपनी जर्सी रख सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल (Captain KL Rahul) को 17 करोड़, रवि बिश्नोई को 4 करोड़ और मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपए में रिटेन (IPL Retention) किया। आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ ने अपनी टीम में 21 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें 7 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम ने अपने पर्स के पूरे 90 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं।

लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11
लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, शाबाज नदीम।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick