Cricket
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी! पूरी तरह से फिट हुए केएल राहुल, शुरू किया अभ्यास

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी! पूरी तरह से फिट हुए केएल राहुल, शुरू किया अभ्यास

IPL 2022: Lucknow Super Giants के लिए बड़ी खुशखबरी! पूरी तरह से फिट हुए Captain KL Rahul, शुरू किया अभ्यास Indian Premier League
IPL 2022: आईपीएल (Indian Premier League) शुरू होने से पहले लगभग सभी आईपीएल टीमों के खिलाड़ी पूर्ण रूप से फिट होते जा रहे हैं जो कि फैंस और फ्रेंचाइजी के लिए काफी राहत की खबर है। नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल 26 मार्च से मुंबई में शुरू […]

IPL 2022: आईपीएल (Indian Premier League) शुरू होने से पहले लगभग सभी आईपीएल टीमों के खिलाड़ी पूर्ण रूप से फिट होते जा रहे हैं जो कि फैंस और फ्रेंचाइजी के लिए काफी राहत की खबर है। नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल 26 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाली लीग से पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं। इसी के साथ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से केएल राहुल लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। रविवार को इन्होंने अपने सोशल मीडिया से नेट्स में प्रैक्टिस करने की तस्वीरें पोस्ट कीं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: रविवार को कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) एक्शन मोड में नजर आए और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें भी साझा की। केएल राहुल यहां बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी कोच एंडी फ्लावर और केएल राहुल की तस्वीरें साझा की हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ इस आईपीएल की सबसे महंगी टीम है, जिसे संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच एंडी फ्लावर और मेंटर गौतम गंभीर हैं।

  • केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ में रीटेन किया था। इसी के साथ वह इस सीजन में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • राहुल ने पिछले दो सालों के दौरान पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया था। वह हर आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, लेकिन वह अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके।
  • राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा और टी20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज से चूक गए।
  • उनकी वापसी से लखनऊ सुपर जायंट्स को मजबूती मिलेगी।
  • इस साल एलएसजी में, वह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग करेंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 6.75 करोड़ में खरीदा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को 17 करोड़, रवि बिश्नोई को 4 करोड़ और मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपए में रिटेन (IPL Retention) किया। आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ ने अपनी टीम में 21 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें 7 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम ने अपने पर्स के पूरे 90 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा स्क्वाड: केएल राहुल – 17 करोड़, मार्कस स्टोइनिस – 9.2 करोड़, रवि बिश्नोई – 4 करोड़, क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़), मनीष पांडे (4.60 करोड़), मनन वोहरा (20 लाख), इविन लुईस (2 करोड़), जेसन होल्डर (8.75 करोड़), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़), कुणाल पांड्या (8.25 करोड़), के गौतम (90 लाख), आयुष बडोनी (20 लाख), काइल मेयर्स (50 लाख), करण शर्मा (20 लाख), मार्क वुड (7.5 करोड़), आवेश खान (10 करोड़), अंकित राजपूत (50 लाख), दुष्मंता चामीरा (2 करोड़), शाहबाज नदीम (50 लाख), मोहसिन खान (20 लाख), मयंक यादव (20 लाख)।

लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11
लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, शाबाज नदीम।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick