Cricket
IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के फैसले से आईपीएल की लखनऊ, दिल्ली और बैंगलोर फ्रेंचाइजी को सबसे ज्यादा नुकसान

IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के फैसले से आईपीएल की लखनऊ, दिल्ली और बैंगलोर फ्रेंचाइजी को सबसे ज्यादा नुकसान

IPL 2022: Cricket Australia के फैसले से Delhi Capitals, Royal Challengers Bangalore फ्रेंचाइजी को सबसे ज्यादा नुकसान, Indian Premier League
IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मंगलवार यानी 22 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम से डेविड वॉर्नर (Delhi Capitals), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल (Royal Challengers Bangalore) को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Cricket […]

IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मंगलवार यानी 22 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम से डेविड वॉर्नर (Delhi Capitals), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल (Royal Challengers Bangalore) को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Cricket Australia) ने इन खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरुआती मैचों में खेलने से मना कर दिया है। अभी तक मिली सूचनाओं के हिसाब से आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने की संभावना है। IPL 2022 की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: आईपीएल (Indian Premier League) की कुछ टीमों के लिए यह खबर एक बड़े झटके के रूप में सामने आई है। लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) इन सभी फ्रेंचाइजियों को आईपीएल के शुरुआती मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बिना ही खेलने होंगे।

IPL 2022: आईपीएल में सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को होगा। दिल्ली कैपिटल्स के पास मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर दोनों हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की टीम में प्लेइंग इलेवन को लेकर शुरुआत तय थी। लेकिन अब रिकी पोंटिंग की कोचिंग और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को नई रणनीति के साथ आईपीएल की शुरुआत करनी होगी।

आरसीबी का भी यही हाल है। ग्लेन मैक्सवेल और जेसन बेहरेनडॉर्फ दोनों ही 6 अप्रैल के बाद आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे। खिलाड़ियों को 6 अप्रैल तक यात्रा करने की अनुमति नहीं देने पर आईपीएल की टीमें (IPL Team) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से खफा हैं। फेंचाइजियों का कहना है कि, “जरा सोचिए अगर उन्हें (Pat Cummins, David Warner ) 6 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा, उसके बाद से वे 11 या 12 अप्रैल तक कोविड प्रोटोकॉल को पूरा करेंगे। जिसकी वजह से वे निश्चित रूप से 3-4 गेम मिस करेंगे। हम इस मुद्दे पर बीसीसीआई से बात करेंगे।”

  • पैट कमिंस (केकेआर), डेविड वार्नर (डीसी), जोश हेज़लवुड (आरसीबी), ग्लेन मैक्सवेल इन में से किसी भी खिलाड़ी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें 6 अप्रैल तक आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मिशेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस आईपीएल के साथ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज का भी हिस्सा रहेंगे।
  • ये सभी क्रिकेटर 10 से 11 अप्रैल तक होने वाले आईपीएल 2022 के मैच को नहीं खेल सकेंगे।
  • रावलपिंडी में 4 मार्च से टेस्ट, 29 मार्च से तीन वनडे और 5 अप्रैल को 1 टी20 मैच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की सूची जो आईपीएल 2022 में फ्रेंचाइजियों द्वारा खरीदे गए हैं

पैट कमिंस – 7.25 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स
मिशेल मार्श – 6.50 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर – 6.25 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स
डेनियल सैम्स – 2.6 करोड़ में मुंबई इंडियंस
मैथ्यू वेड – 2.4 करोड़ में गुजरात टाइटन्स
सीन एबॉट – 2.4 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद
नाथन कूल्टर नाइल – 2 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स
रिले मेरेडिथ – 1 करोड़ में मुंबई इंडियंस
नाथन एलिस – 75 लाख में पंजाब किंग्स
जेसन बेहरेनडॉर्फ – 75 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
ग्लेन मैक्सवेल – 14 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मार्कस स्टोइनिस को 9 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन किया था।

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा – ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले –

  • 4-8 मार्च: पहला टेस्ट, रावलपिंडी
  • 12-16 मार्च : दूसरा टेस्ट, कराची
  • 21-25 मार्च : तीसरा टेस्ट, लाहौर
  • 29 मार्च: पहला वनडे, रावलपिंडी
  • 31 मार्च: दूसरा वनडे, रावलपिंडी
  • 2 अप्रैल: तीसरा वनडे, रावलपिंडी
  • 5 अप्रैल: केवल T20I, रावलपिंडी

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick