Cricket
IPL 2022: आइए जानें सीएसके के Dwayne Bravo आईपीएल ऑक्शन के समय किससे कर रहे थे बात- Watch video

IPL 2022: आइए जानें सीएसके के Dwayne Bravo आईपीएल ऑक्शन के समय किससे कर रहे थे बात- Watch video

IPL 2022 Auction आइए जानें सीएसके के Dwayne Bravo आईपीएल ऑक्शन के समय किससे कर रहे थे बात- Watch video , CSK, Chennai Super King
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super King) के पुराने खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) पर फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर भरोसा जताया। आईपीएल ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में सीएसके (CSK) ने ड्वेन ब्रावो को 4.40 करोड़ रुपए में खरीदा गया। ड्वेन ब्रावो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो […]

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super King) के पुराने खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) पर फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर भरोसा जताया। आईपीएल ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में सीएसके (CSK) ने ड्वेन ब्रावो को 4.40 करोड़ रुपए में खरीदा गया। ड्वेन ब्रावो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बताया कि वे ऑक्शन के समय किससे बात कर रहे थे। दरअसल ब्रावो ऑक्शन के समय इतने नर्वस थे कि वे अपने करीबी दोस्त और साथी खिलाड़ी अंबाती रायडू से इंस्टाग्राम पर चैट कर रहे थे कि अब आगे क्या होगा? खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: ब्रावो (Dwayne Bravo) इस वीडियो में बता रहे हैं कि “ऑक्शन (IPL 2022 Auction) वाले दिन मै इतने नर्वस थे कि वे अपने साथी खिलाड़ी अंबाती रायडू के साथ इंस्टाग्राम पर चैट कर रहे थे कि वे दोनों फिर से सीएसके (Chennai Super King) के लिए साथ में खेल पाएंगे या इस बार उन्हें अलग-अलग टीमों के लिए खेलना पड़ेगा। हम दोनों एक-दूसरे को चिढ़ा रहे थे कि तुम्हें कोई नहीं खरीदेगा लेकिन हम दोनों ही सीएसके में वापसी करना चाहते थे और हम खुश हैं कि हम दोनों ही सीएसके (CSK) के लिए आगे भी खेलेंगे।”

IPL 2022: ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आगे कहा कि, “हम दोनों एक-दूसरे को बहुत परेशान करते हैं और लेकिन हम फिर से एक साथ खेलेगें और मुझे विश्वास है हम जीतेंगे भी।”

IPL 2022: चेन्नई ने मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रीटेन किया था। वहीं मेगा ऑक्शन में सीएसके (CSK) ने 21 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स में 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं सीएसके के पर्स में 2 करोड़ 95 लाख रुपए बाकि हैं।

सीएसके ने इन चार खिलाड़ियों को किया रीटेन

रवींद्र जडेजा (16 करोड़)
एमएस धोनी (12 करोड़)
ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
मोईन अली (8 करोड़)
चेन्नई के पास हैं 8 बल्लेबाज/विकेटकीपर
1- ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
2- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़)
3- अंबति रायडू (6.75 करोड़) (W)
4- डेवोन कॉनवे (1 करोड़) (W)
5- सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख)
6- श्रीहरि निशांत (20 लाख)
7- एन जगदीशन (20 लाख) (W)
8- एमएस धोनी (12 करोड़) (W)

सीएसके के पास ऑलराउंडर की भरमार
9- रवींद्र जडेजा (16 करोड़)
10- मोईन अली (8 करोड़)
11- ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़)
12- शिवम दुबे (4 करोड़)
13- मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़)
14- राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़)
15- ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़)
16- भगत वर्मा (20 लाख)

सीएसके के गेंदबाज
17- क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़)
18- दीपक चाहर (14 करोड़)
19- एडम मिल्ने (1.90 करोड़)
20- केएम आसिफ (20 लाख)
21- तुषार देशपांडे (20 लाख)
22- महीश तीक्ष्णा (70 लाख)
23- सिमरजीत सिंह (20 लाख)
24- मुकेश चौधरी (20 लाख)
25- प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोईन अली, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, क्रिस जॉर्डन।

सीएसके ने इन चार खिलाड़ियों को किया रीटेन

  • रवींद्र जडेजा (16 करोड़)
  • एमएस धोनी (12 करोड़)
  • ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
  • मोईन अली (8 करोड़)

चेन्नई के पास हैं 8 बल्लेबाज/विकेटकीपर
1- ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
2- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़)
3- अंबति रायडू (6.75 करोड़) (W)
4- डेवोन कॉनवे (1 करोड़) (W)
5- सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख)
6- श्रीहरि निशांत (20 लाख)
7- एन जगदीशन (20 लाख) (W)
8- एमएस धोनी (12 करोड़) (W)

सीएसके के पास ऑलराउंडर की भरमार
9- रवींद्र जडेजा (16 करोड़)
10- मोईन अली (8 करोड़)
11- ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़)
12- शिवम दुबे (4 करोड़)
13- मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़)
14- राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़)
15- ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़)
16- भगत वर्मा (20 लाख)

सीएसके के गेंदबाज
17- क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़)
18- दीपक चाहर (14 करोड़)
19- एडम मिल्ने (1.90 करोड़)
20- केएम आसिफ (20 लाख)
21- तुषार देशपांडे (20 लाख)
22- महीश तीक्ष्णा (70 लाख)
23- सिमरजीत सिंह (20 लाख)
24- मुकेश चौधरी (20 लाख)
25- प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोईन अली, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, क्रिस जॉर्डन।

 

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick