Cricket
IPL 2022: मुंबई-पुणे में खेले जाएंगे आईपीएल के लीग मैच, देखें किस मैदान पर खेले जाएंगे कितने मुकाबले; GC की बैठक गुरुवार को

IPL 2022: मुंबई-पुणे में खेले जाएंगे आईपीएल के लीग मैच, देखें किस मैदान पर खेले जाएंगे कितने मुकाबले; GC की बैठक गुरुवार को

IPL 2022: मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे आईपीएल के लीग मैच, IPL 2022 Venue Wankhede Stadium Brabourne Stadium DY Patil Stadium
IPL 2022, IPL 2022 Venue: मार्च के आखिरी सप्ताह में आईपीएल की शुरुआत होगी। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबले मुंबई और पुणे के मैदानों पर खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में तीन मैदानों- वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium), ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) और डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में 55 […]

IPL 2022, IPL 2022 Venue: मार्च के आखिरी सप्ताह में आईपीएल की शुरुआत होगी। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबले मुंबई और पुणे के मैदानों पर खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में तीन मैदानों- वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium), ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) और डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में 55 मैच और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा, सभी टीमें वानखेड़े, डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार और ब्रेबोर्न और पुणे में तीन-तीन कुल 14 मैच खेलेंगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

आईपीएल 2022 का फॉर्मेट

  • 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएंगे। ग्रुप-A में पांच और और ग्रुप-B में पांच टीमें होंगी।
  • एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे।
  • अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा।
  • दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे।
  • इसके बाद दूसरे ग्रुप की बाकी बची चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलने होंगे।

आईपीएल जीसी की बैठक गुरुवार को
आईपीएल की तारीखें, कार्यक्रम और स्थान तय करने के लिए गुरुवार को आईपीएल संचालन परिषद की बैठक होगी। इस बार आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होनें और फाइनल 29 मई को होने की संभावना है। IPL GC में आईपीएल 2022 की तारीखों, शेड्यूल और स्थानों पर चर्चा होगी और उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।

आईपीएल जीसी मीटिंग का एजेंडा

  • आईपीएल 2022 के पूरे शेड्यूल पर फैसला
  • आईपीएल के आयोजन स्थलों पर लगेगी मुहर
  • प्लेऑफ़ के लिए संभावित स्थानों पर चर्चा होगी। अहमदाबाद प्रमुख दावेदार है।
  • आईपीएल किस डेट से शुरू होगा, इस बात पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
  • गुरुवार को होने वाली बैठक में चेयरमैन बृजेश पटेल समेत आईपीएल संचालन परिषद के सभी सदस्य शामिल होंगे।
  • बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली वर्चुअली लंदन से शामिल होंगे।

26 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल

IPL 2022: आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर के अनुरोध के बाद बीसीसीआई (BCCI) 26 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 15 सीजन (IPL 2022) को शुरू करने की तैयारी में है। टूर्नामेंट का लीग चरण मुंबई और पुणे में खेला जाएगा जबकि बोर्ड को अभी प्लेऑफ के स्थान पर फैसला करना है। फाइनल तारीखों की घोषणा इसी सप्ताह की जाएगी। टूर्नामेंट का समापन रविवार, 29 मई को होना है। गुरुवार 24 फरवरी को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल के पूर्व चेयनमैन ललित मोदी पर 50 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर, पूर्व भारतीय सिख मॉडल ने लगाया आरोप

अगले सप्ताह आ जाएगा शेड्यूल
IPL 2022: कुछ दिनों पहले बीसीसीआई अधिकारी ने InsideSport को बताया था कि- आपके पास अगले सप्ताह तक पूरा कार्यक्रम होगा। हम अभी भी मुंबई में कुछ स्थानों को अंतिम रूप दे रहे हैं। फ्रेंचाइजी को पहले ही उन दो शहरों के बारे में सूचित कर दिया गया है जहां आईपीएल आयोजित किया जाएगा। टीमें उसी के अनुसार अपनी बुकिंग करेंगी। लीग चरण की मेजबानी मुंबई और पुणे करेगा। 26 मार्च से आईपीएल शुरू होगा। अगले हफ्ते पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

बोर्ड परंपरा को बरकरार रखना चाहता है
IPL 2022: इससे पहले बीसीसीआई 27 मार्च से आईपीएल कराने पर विचार कर रहा था। लेकिन ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर के अनुरोध के बाद बोर्ड ने इसे 26 मार्च कर दिया है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है वीकेंड, चूंकि आईपीएल की शुरुआत हमेशा पहले दिन एक मैच से होती है, बीसीसीआई इस परंपरा को बरकरार रखना चाहता है। वहीं स्टार रविवार को डबल हेडर कराना चाहता है। चूंकि 27 मार्च को रविवार है, इसलिए टूर्नामेंट के दूसरे दिन तक तीन मैच पूरे हो जाएंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick