IPL 2022: आईपीएल में आगे नहीं खेल पाएंगे Kolkata Knight Riders के स्टार प्लेयर Pat Cummins, कूल्हे की चोट के कारण लौटे ऑस्ट्रेलिया
IPL 2022, KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स (Pat Cummins Injury) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में…

IPL 2022, KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स (Pat Cummins Injury) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आगे नहीं खेल पाएंगे और कूल्हे की मामूली चोट से उबरने के लिये स्वदेश लौटेंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
🚨 𝗢𝗙𝗙𝗜𝗖𝗜𝗔𝗟 𝗔𝗡𝗡𝗢𝗨𝗡𝗖𝗘𝗠𝗘𝗡𝗧
Pat Cummins will miss the remainder of #IPL2022 owing to a minor hip injury.
Have a speedy recovery, @patcummins30. We will miss you! 💜💛#AmiKKR pic.twitter.com/ozd8vnBXOw
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 13, 2022
क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान कमिन्स राष्ट्रीय टीम के अगले महीने के श्रीलंका दौरे से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिये सिडनी लौट रहे हैं। कमिन्स को केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
IPL 2022, KKR: रिपोर्ट में कहा गया है कि कमिन्स (Pat Cummins Injury) के पूरी तरह फिट होने में एक पखवाड़े का समय लगने की संभावना है। टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के अलावा कमिन्स एकदिवसीय और टी20 टीम के भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं। इस बीच केकेआर (Kolkata Knight Riders) के टीम प्रबंधन ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कमिन्स आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
IPL 2022, KKR: कमिन्स (Pat Cummins) ने इस सत्र में आईपीएल में केवल पांच मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने सात विकेट लेने के अलावा 63 रन बनाये। इसमें मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 14 गेंदों पर खेली गयी नाबाद 56 रन की पारी भी शामिल है। केकेआर के 12 मैचों में केवल 10 अंक हैं और वह बाहर होने के कगार पर है। केकेआर का अगला मुकाबला शनिवार, 14 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें