Cricket
IPL 2022: जानिए राजस्थान रॉयल्स के R Ashwin किस खिलाड़ी से डरते हैं- Watch Video

IPL 2022: जानिए राजस्थान रॉयल्स के R Ashwin किस खिलाड़ी से डरते हैं- Watch Video

IPL 2022: जानिए राजस्थान रॉयल्स के R Ashwin किस खिलाड़ी से डरते हैं- Watch Video Rajasthan Royals, R Ashwin, R Ashwin Video, Kumar Sangakkara
IPL 2022: आईपीएल ऑक्शन के पहले ही दिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में शामिल होने वाले आर अश्विन (R Ashwin Video) ने राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर एक बड़ा खुलासा किया है। आर अश्विन ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) से उन्हें काफी डर लगता है। उन्होंने […]

IPL 2022: आईपीएल ऑक्शन के पहले ही दिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में शामिल होने वाले आर अश्विन (R Ashwin Video) ने राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर एक बड़ा खुलासा किया है। आर अश्विन ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) से उन्हें काफी डर लगता है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि कुमार संगकारा के खिलाफ उन्हें खेलना नहीं पड़ेगा।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: आर अश्विन (R Ashwin Video) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के एक वीडियो में बताया कि, “मैंने कुमार संगकारा के साथ कई मैच खेले हैं और कई बार उन्हें आउट भी किया है। मैं इस बात से काफी खुश हूं कि संहकारा ने अब संन्यास ले लिया है। ऐसे बल्लेबाज जब पिच पर खेलने उतरते हैं तो वे कई प्लान के साथ उतरते हैं और बॉलर्स की हर बॉल पर अच्छे शॉट खेलना चाहते हैं। मैं काफी खुश हूं कि अब संगकारा ने संन्यास ले लिया है और अब मुझे उनके खिलाफ गेंदबाजी नहीं करनी होगी।” श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज-विकेटकीपर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं।

आर अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 कोरड़ में खरीदा। आर अश्विन ने आगे कहा कि, “संगकरा एक बहुत ही सज्जन खिलाड़ी है। पहली बार मै जब उनसे मिला था उस वक्त हम श्रीलंका दौरे पर थे और मेरे साथ दिनेश कार्तिक भी मौजूद थे। हम डिनर के दौरान एक दूसरे से मिले थे। मै उनके साथ आगे के क्रिकेट के लिए काफई उत्साहित हूं।”

राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को रीटेन किया था। वहीं मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 21 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। राजस्थान रॉयल्स में 16 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं RR के पर्स में 95 लाख रुपए बाकि हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रीटेन
संजू सैमसन- 14 करोड़
जोस बटलर – 10 करोड़
यशस्वी जायसवाल- 4 करोड़

राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल बल्लेबाज/विकेटकीपर
संजू सैमसन- (14 करोड़) (W)
जोस बटलर – (10 करोड़) (W)
यशस्वी जायसवाल- (4 करोड़)
शिमरॉन हेटमेयर (8.50 करोड़) (W)
देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़)
करुण नायर (1.40 करोड़)
ध्रुव जुरेल (20 लाख) (W)
रासी वेन डेर डुसेन (1 करोड़)
रियान पराग (3.80 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल ऑलराउंडर
शुभम गढ़वाल (20 लाख)
जिमी नीशाम (1.5 करोड़)
डेरिल मिचेल (75 लाख)

राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़)
प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़)
युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़)
केसी करियप्पा (30 लाख)
नवदीप सैनी (2.60 करोड़)
ओबेद मैककॉय (75 लाख)
कुलदीप सेन (20 लाख)
तेजस बरोका (20 लाख)
कुलदीप यादव (20 लाख)
नाथन कुल्टर-नाइल (2 करोड़)
रविचंद्रन अश्विन (5 करोड़)
अनुनय सिंह (20 लाख)

राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/ कप्तान), सिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी।

IPL 2022: आईपीएल का पहला सीजन (2008) राजस्थान ने अपने नाम किया था। इसके बाद से ही आरआर खिताब से दूर है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick